सीखें Present Continuous Tense (हिंदी में) - Rules, Examples & Exercises


    सीखें- प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान करना, हिंदी वाक्य को अंग्रेजी में बनाने का फार्मूला / सूत्र और स्ट्रक्चर, हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद। Present Continuous Tense in Hindi / All Types Present Continuous Tense in Hindi /  Present Continuous Tense Formula, Rules, Examples, Sentences & Exercises in Hindi / Present Continuous Tense Hindi to English Translations.
     
    Present Continuous Tense in Hindi - Rules with Examples



    Dear Readers (Friends & Students): आपका ब्लॉग EnglishMeKaise.Com पर स्वागत है।

    आपने पिछली पोस्ट में Present Tense के पहले प्रकार Present Indefinite Tense in Hindi के बारें पढ़ा था। आज हम यहाँ आपको  Present Tense के दूसरे प्रकार Present Continuous Tense in Hindi के बारे में बताएँगे। सर्वप्रथम प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्यों की पहचान करना (Sentence Recognition) सीखेंगे। इसके पश्चात हिंदी वाक्यों को हिंदी से अंग्रेजी में अनुवाद करना सीखेंगे। 

    इस पोस्ट में Present Continuous Tense के सभी प्रकार जैसे - Affirmative, Negative, Interrogative Sentences तथा Interrogative Negative Sentences को विस्तार में पढ़ेंगे । इसके साथ ही Hindi to English Translation में Present Continuous Tense के Formula, Rules, Examples, Sentences तथा Exercises को करना सीखेंगे। अगर अभी तक अपने टेंस के प्रकार (Types of Tense हिंदी में) नहीं पढ़ा है तो उसे अवश्य पढ़ें।  

    Present Continuous Tense Meaning in Hindi

    Present Continuous Tense का Hindi Meaning अथवा हिंदी में अर्थ / मतलब: प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस का हिंदी अर्थ और मतलब  "अपूर्ण वर्तमान काल" होता है। 
    जब कोई क्रिया (कार्य) वर्तमान (प्रेजेंट) में कुछ समय तक हो कर संपन्न हो तो इस प्रकार की क्रिया जिस कल (टेंस) में हो उसे उसे Present Continuous Tense कहते हैं। हिंदी व्याकरण में इस Tense को "अपूर्ण वर्तमान काल" भी कहा जाता है। इस Tense को नज़दीकी भविष्यकाल दर्शाने के लिए भी प्रयोग किया जाता है।

    Present Continuous Tense  Definition in Hindi

    Definition "यदि किसी Tense के वाक्य से वर्तमान समय में जारी कार्य अथवा किसी क्रिया के जारी रहने  का पता चलता हो, तो ऐसे टेंस को Present Continuous Tense कहा जाता है" 

    दूसरे शब्दों में- जब कोई काम बिना रुके लगातार जारी हो तो उसे कंटीन्यूअस कहते है और जब यही कार्य वर्तमान में हो उसे अपूर्ण वर्तमान काल (Present Continuous Tense) कहते हैं। 

    जैसे -
    1. वह जा रहा है।
    2. मैं किताब पढ रहा हूँ।
    3. बच्चे नदी में तैर रहे हैं।
    4. रोशनी खाना पका रही है।

    ऊपर दिए गए सभी हिंदी वाक्य Present Continuous Tense हैं। प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस की पहचान करना और भी अधिक आसान है। जिसे नीचे दिए गए तरीके से भी कर सकते हैं।   

    पहचान (Recognition)

    जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में रहा है, रही है, रहे हैं, इत्यादि शब्द आएं, तो ऐसे वाक्य प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस के वाक्य कहलाते हैं। ऐसे वाक्यों को Hindi से English में Translate करने के लिए Present Continuous Tense का प्रयोग होगा। जैसे-

    Examples

    मैं जा रहा हूँ।
    I am going.

    मोहन आज स्कूल जा रहा हूँ।
    Mohan is going to school today.

    बच्चे बाग़ में खेल रहें हैं।
    Children are playing in the garden.

    किसान फसल काट रहा है। 
    The farmer is harvesting the crop.

    संजना चित्र बना रही है। 
    Sanjana is drawing a picture.

    वे यहाँ आ रहे हैं। 
    They are coming here.

    मोर नाच रहा है। 
    Peacock is dancing.

    जोकर सीटी बजा रहा है।  
    Joker is whistling.

    बच्चे खाना खा रहे हैं। 
    Children are eating food.

    माताजी टहल रही हैं।
    Mother is walking.


    उपर्युक्त दिए गए हिंदी वाक्य Present Continuous Tense के सेंटेंस हैं अतः ऐसे सभी Hindi Sentence को हिंदी से अंग्रेजी बनाने के लिए Present Continuous Tense के Rule का प्रयोग होगा।


    Types of Present Continuous Sentences in Hindi

    Present Continuous Tense के Sentences निम्नलिखित प्रकार के होते हैं। 

    1. Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
    2. Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
    3. Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
    4. Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मकवाक्य)
     

    Affirmative Sentences | सकारात्मक वाक्य

    Present Continuous Tense (Affirmative Sentences) के इस प्रकार के हिंदी वाक्यों से सकारात्मक भाव प्रकट होता है। ऐसे हिंदी सेन्टेन्सेस को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित Rule of Translation का प्रयोग करें।

    Structure / Formula:

    Subject + is / am / are + (V1 + ing) + Object

    यह इस सूत्र में V1 को क्रिया के पहले रूप (Verb First Form) के लिए प्रयोग किया गया है। वर्ब V1 के साथ ing को जोड़कर ing फॉर्म बनाया गया है। Verb में ing जोड़ने के 7 नियम होते हैं जिनका कंटीन्यूअस टेंस में अक्सर प्रयोग किया जाता है। अगर आपको क्रिया के रूप (Verb forms in Hindi) & Verb में ing जोड़ने के नियम के बारे में नहीं पता तो पहले इसे जरूर पढ़ें।

    पढ़ें- 

    Rule of Translation [Present Continuous Tense Rule in Hindi]


    Rule: 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें –

    Rule: 2. इसके पश्चात  Helping Verb (is/am/are) Subject के अनुसार लिखें –

    Rule: 3. अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  is  का प्रयोग करें -

    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  are  का प्रयोग करें

    Rule: 5. अगर Sentence में Subject  'I' हो तो 'I' के लिए am का प्रयोग करें -

    Rule: 6. इसके पश्चात  Verb की First Form में ing लगाकर लिखें -

    Rule: 7. इसके पश्चात Object लिखें -

    Rule: 8. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें।

     
    जैसे - रोशनी खाना पका रही है।

    रोशनी (Subject) - Roshni

    पका रही  (Verb) - Cook (खाना पकाना )

    खाना (Object) - food (खाना)

    अतः उपर्युक्त Formula : Subject + is /are /am + Verb(first form)ing + Object से

    Roshni + is + cooking + the food.


    Examples

    1. लड़का पत्र लिख रहा है।

    A boy is writing a letter.

    2. वह बाजार जा रहा है।

    He is going to the market.

    3. वह मैदान में खेल रही है।

    she is playing on the ground

    4. लड़के पत्र लिख रहे हैं

    The boys write a letter.

    5. मैं बाज़ार जा रहा हूँ।

    I am going to the market.

    6. वे मैदान में खेल रहे हैं

    They are playing in the ground

    7. वह मुझे इंग्लिश पढ़ रह है।

    He teaches me English.

    8. मोहन स्कूल जा रहा है।

    Mohan is going to school.

    9. सोहन अपना काम घर पर कर रहा  है।

    Sohan does his work at home.

    10. वह स्कूल में इंग्लिश पढ रहा है

    He is reading English in School

    11. लड़के मैदान में हॉकी खेल रहे हैं

    Boys are play hockey in the garden

    12. मै सुबह - सुबह समाचार पत्र पढता हूँ

    I am reading the Newspaper in the morning

    13. तुम खाना खा रहे हो

    You are eating the food.

    14. कुत्ते अजनबी पर भौंक रहे हैं

    Dogs are barking at strangers

    15. किसान अपनी फसल काट रहे हैं

    Farmers are harvesting their crops

    16. वे रोज सुबह नहा रहे हैं

    They are taking a shower every morning

    17. विद्यार्थी अपना होम-वर्क  कर रहे हैं

    Students are doing their homework

    18. मै अक्सर शाम में व्यायाम कर रहा हूँ

    I am exercising in the evening.

    19. प्रधान मंत्री हर साल अमेरिका जा रहे हैं

    Prime Minister visiting America every year

    20. सूर्य पूर्व में निकल रहा है

    The sun is rising in the east

    21. कुछ बच्चे सुबह में जल्दी उठ रहे हैं

    Some children are getting up early in the morning

    22. तुम प्रतियेक दिन घर में पढाई कर रहे हो

    You are studying at home every day

    23. प्रधानाध्यापक समय से स्कूल में आते हैं

    The headmaster is coming to school on time.

    24. किसान खेत में फसल काटने जा रहे हैं। 

    Farmers are going to harvest crops in the field.

    25. ममता किचन में काफी बनाने जा रही है।  

    Mamta is going to make a coffee in the kitchen.
     

    2. Negative Sentence नकारात्मक वाक्य

    Present Continuous Tense (Negative Sentences) के इस प्रकार के हिंदी वाक्यों से नकारात्मक भाव प्रकट होता है। ऐसे हिंदी वाक्य जिनमें  'नहीं'  शब्द दिया होता है वे Negative Sentences के अंतर्गत आते हैं।  

    जैसे:
    1. वह नहीं जा रहा है।
    2. मैं किताब नहीं पढ रहा हूँ।
    3. बच्चे नदी में नहीं तैर रहे हैं।
    4. रोशनी खाना नहीं पका रही  है।
    Present Continuous Tense के Negative Sentences को Hindi से English में अनुवाद करते समय निम्नलिखित Rule का प्रयोग करें। 

    Formula:

    Subject + is / am / are + not + (V1 + ing) + Object


    Rule of Translation [Present Continuous Tense Rule in Hindi]


    Rule: 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें -

    Rule: 2. इसके पश्चात  Helping Verb (is/am/are) Subject के अनुसार लिखें –

    Rule: 3. अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He, She, it  आदि दिया हो,  तो  ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें। 

    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  We, You, They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें। 

    Rule: 5. अगर Sentence में Subject  'I' हो तो 'I' के लिए am का प्रयोग करें। 

    इसके पश्चात not लिखें। 

    Rule: 6. इसके पश्चात  Verb की First Form में ing लगाकर लिखें। 

    Rule: 7. इसके पश्चात Object लिखे। 

    Rule: 8. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें। 

    जैसे - रोशनी खाना नहीं पका रही है।

    रोशनी (Subject)

    पका रही  (Verb)

    खाना (Object)

    अतः उपर्युक्त Formula : Subject + is /are /am + not + Verb(first form)ing + Object से

    Roshni + is + not + cooking + the food.

     

    Examples-

    1. वह नहीं जा रहा है।

    He is not going.

    2. रोशनी खाना नहीं पका रही है।

    Roshni is not cooking the food.

    3. मैं किताब नहीं पढ रहा हूँ।

    I am not reading the book.

    4. बच्चे नदी में नहीं तैर रहे हैं।

    Children are not swimming in the river.

    5. हम नहीं जा रहे है।

    We are not going.

    6. वे नहीं खेल रहे हैं।

    They are not playing.

    7. तुम नहीं सो रहे हो।

    You are not sleeping.

    8. अब मोहन मुझे नहीं परेशान रहा है। 

    Now Mohan is not bothering me.

    9. वे मेरे घर नहीं सो रहे हैं। 

    They are not sleeping at my house.

    10. गरिमा रोज ऑफिस नहीं जा रही है। 

    Garima is not going to the office every day.


    3. Interrogative Sentence | प्रश्नवाचक वाक्य


    ये 2 प्रकार के होते हैं –

    (i). Interrogative Sentences - Type A


    (जब वाक्य के प्रारम्भ में प्रश्नवाचक शब्द ' क्या ' दिया हो)

    जैसे: क्या वह जाता है।

    Formula:


    Is / Am / Are + Subject + (V1 + ing) + Object


    Rule of Translation


    Rule: 1. सर्वप्रथम  Helping Verb (is/am/are) Subject के अनुसार लिखें –

    Rule: 2. अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  is  का प्रयोग करे। 

    Rule: 3. अगर Sentence में Subject बहुवचन (Plural Number) हो अथवा  Subject  के स्थान पर  We, You, They आदि दिया हो, तो ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें। 

    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  'I' हो तो 'I' के लिए am का प्रयोग करे। 

    Rule: 5. इसके पश्चात Subject को English में Translate करें। 

    Rule: 6. इसके पश्चात  Verb की First Form में ing लगाकर लिखें। 

    Rule: 7. इसके पश्चात Object लिखें। 

    Rule: 8. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें। 

    जैसे - क्या रोशनी खाना नहीं पका रही है।

    रोशनी (Subject)

    पका रही  (Verb)

    खाना (Object)

    अतः उपर्युक्त Formula :  is /are /am  + Subject + Verb(first form)ing + Object से

    Is + Roshni + cooking + the food?


    Examples

    1. क्या वह जा रहा है?

    Is he going?

    2. क्या रोशनी खाना पका रही है?

    Is Roshni cooking the food?

    3. क्या मैं किताब पढ रहा हूँ?

    Am I reading a book?

    4. क्या बच्चे नदी में तैर रहे हैं?

    Are the children swimming in the river?

    5. क्या हम जा रहे है?

    Are we going?

    6. क्या वे खेल रहे हैं?

    Are they playing?

    7. क्या तुम सो रहे हो?

    Are you sleeping?

    8. क्या वे मेरे लिए उपहार ला रहे हैं ?

    Are they bringing me gifts?

    9. क्या मंत्री जी अपना पद छोड़ रहे हैं ?

    Is the minister leaving his post?

    10. क्या शत्रु फौज के करीब आ रहे हैं ?

    Are the enemies approaching the army?

     

    (ii). Interrogative Sentences - Type B


    (जब वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द ' क्या ', ' क्यों ', ' कब ', ' कैसे ' इत्यादि दिए हों )

    Formula:


    Question word + is / am / are + Subject + (V1 + ing) + Object

     

    Rule of Translation


    Rule: 1. सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखें -

    Rule: 2. इसके पश्चात Helping Verb (is/am/are) Subject के अनुसार लिखें –

    Rule: 3. अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He, She, it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ is का प्रयोग करें। 

    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  We, You, They आदि दिया हो तो, ऐसे Subject के साथ are का प्रयोग करें। 

    Rule: 5. अगर Sentence में Subject  'I' हो तो 'I' के लिए am का प्रयोग करें। 

    Rule: 6. इसके पश्चात Subject को English में Translate करें। 

    Rule: 7. इसके पश्चात  Verb की First Form में ing लगाकर लिखें। 

    Rule: 8. इसके पश्चात Object लिखें। 

    Rule: 9. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें। 

    जैसे - क्या रोशनी खाना नहीं पका रही है।

    रोशनी (Subject)

    पका रही  (Verb)

    खाना (Object)

    अतः उपर्युक्त Formula :  is /are /am  + Subject + Verb(first form)ing + Object से

    Is + Roshni + cooking + the food?

     

    Examples

    1. वह कहाँ जा रहा है?

    Where is he going?

    2. रोशनी खाना कैसे पका रही है?

    How is Roshni cooking the food?

    3. मैं क्या पढ रहा हूँ?

    What am I reading?

    4. बच्चे नदी में कब तैर रहे हैं?

    When are the children swimming in the river?

    5. हम कहाँ जा रहे है?

    Where are we going?

    6. वे कब खेल रहे हैं?

    When are they playing?

    7. तुम क्यों सो रहे हो?

    Why are you sleeping?

    8. अब आप कहाँ पढ़ रहे हो?

    where are you studying now?

    9. आप उस बच्चे को क्यों घूर रहे हो ?

    Why are you gazing at that child?

    10. आप पार्टी में इस समय कैसे जा रहे हो ?
    How are you going to the party at this time?



    4. Interrogative Negative Sentence | प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

    (जब वाक्य प्रश्नवाचक के साथ - साथ नकारात्मक भी हो)

    जैसे -

    • क्या वह नहीं जा रहा है?
    • वे कब नहीं खेल रहे हैं?

    Rule of Translation

    Rule: 1. ऐसे Sentence बनाने के लिए Interrogative Sentence के लिए Interrogative rule का उपयोग करें और Negative Sentence के लिए Sentence में  Main verb से पहले not का प्रयोग करें।

    Rule: 2. अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  is  का प्रयोग करें -

    Rule: 3. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  are  का प्रयोग करें

    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  'I' हो तो 'I' के लिए am का प्रयोग करें -

     

    Examples

    1. क्या वह नहीं जा रहा है।

    Is he not going?

    2. वे कब नहीं खेल रहे हैं

    When are they not playing?

    3. क्या वह नहीं जा रहा है।

    Is he not going?

    4. क्या रोशनी खाना नहीं पका रही है।

    Is Roshni not cooking the food?

    5. वह कहाँ नहीं जा रही है।

    Where is he not going?

    6. रोशनी खाना कैसे नहीं पका रही है।

    How is Roshni not cooking the food?

    7. क्या मैं किताब नहीं पढ रही हूँ।

    Am I not reading a book?

    8. क्या बच्चे नदी में नहीं तैर रहे हैं।

    Are the children not swimming in the river?

    9. क्या हम नहीं जा रहे है।

    Are we not going?

    10. क्या वे नहीं खेल रहे हैं

    Are they not playing?

    11. क्या तुम नहीं सो रहे हो 

    Are you not sleeping?

    12. मैं क्या नहीं पढ रहा हूँ।

    What am I not reading?

    13. बच्चे नदी में कब नहीं तैर रहे हैं।

    When are the children not swimming in the river?

    14. हम कहाँ नहीं जा रहे है।

    Where are we not going?

    15. वे कब नहीं खेल रहे हैं

    When are they not playing?

    16. तुम क्यों नहीं सो रहे हो

    Why are you not sleeping?

    17. क्या आप मुझे नहीं सुन रहे हो ?

    Are you not listening to me?

    18. यह रेलगाड़ी इस प्लेटफॉर्म से क्यों नहीं गुजर रही है?

    Why is this train not passing through this platform?

    19. तुम अपने पिता से मिलने क्यों नहीं जा रहे हो ? 

    Why are you not going to meet your father?

    20. बच्चे आज अपना जन्मदिन क्यों नहीं मन रहे हैं ?

    Why are children not celebrating their birthdays today?


    Read All Tense (Hindi - English Translations)


    100+ Examples [Present Continuous Tense in Hindi]


    यहाँ हम 100 Present Continuous Tense Examples in Hindi दे रहें हैं। जिसको आप ध्यानपूर्वक पढ़ें Present Continuous Tense Example in Hindi को English में कैसे Translate किया गया है तथा Present Continuous Tense in Hindi के किस Rule का प्रयोग किया है या भी ध्यान दें। अगर आपने नीचे दिए Present Continuous Tense के Examples को Hindi से English में Translate सीख गए तो कभी भी Present Continuous Tense के किसी भी Sentence को Hindi से English में अनुवाद (Translate) कोई कठिनाई नहीं होगी।

     

    Examples – Affirmative Sentence

    Present Continuous Affirmative Sentence Examples in Hindi

     
    1. मैं पढ रहा हूँ ।

    I am studying.

    2. तुम पढ़ रहे हो ।

    You are reading.

    3. हम पढ़ रहे हैं ।

    We are studying.

    4. वे सो रहे हैं।

    They are sleeping.

    5. बच्चे स्कूल जा रहे हैं ।

    Children are going to school.

    6. राम जा रहा है ।

    Ram is going.

    7. वह स्कूल में खेल रही है ।

    She is playing at school.

    8. वे कूद रहे हैं ।

    They are jumping.

    9. हम कूद रहे हैं ।

    We are jumping.

    10. लड़की कूद रही है ।

    The girl is jumping.

    11. शेर दहाड़ रहा है ।

    The lion is roaring.

    12. बच्चा रो रहा है।

    The child is crying.

    13. बच्चे रो रहे हैं ।

    Children are crying.

    14. वह हंस रही है।

    She is laughing.

    15. तुम हँस रहे हो ।

    You are laughing.

    16. मैं हँस रहा हूँ।

    I am laughing.

    17. मैं किताब बेच रहा हूँ ।

    I am selling books

    18. तुम किताब लिख रहे हो ।

    You are writing a book.

    19. वह भूल रहा है ।

    He is forgetting.

    20. वे झूल रहे हैं ।

    They are swinging.

    21. राम इंग्लिश पढ रहा है ।

    Ram is reading English.

    22. बच्चे इंग्लिश सीख रहा है ।

    The children are learning English.

    23. वह लिख रही है ।

    She is writing.

    24. वह आ रहा है।

    He is coming.

    25. हम आ रहे हैं ।

    We are coming.

    26. मैं जा रहा हूँ ।

    I am going.

    27. तुम जा रहे हो।

    You are going.

    28. तुम बोल रहे हो

    You are speaking.

    29. मैं बोल रहा हूँ ।

    I am speaking.

    30. मैं कह रहा हूँ।

    I am saying.

    31. मैं उससे कह रहा हूँ।

    I am telling him.

    32. मैं उससे यह कह रहा हूँ।

    I am saying this to him.

    33. तुम प्रयास कर रहे हो।

    You are trying.

    34. हम इतिहास पढ़ रहे हैं।

    We are reading history.

    35. हम यह समझ रहे हैं।

    We understand this.

    36. मैं आशा कर रहा हूँ ।

    I am hoping.

    37. मोहन रात में काम कर रहा है ।

    Mohan is working at night.

    38. वह सुबह में नहा रहा है ।

    He is taking a bath in the morning.

    39. हम रात में पढ़ रहे हैं।

    We are studying at night.

    40. वे मेरे घर में आ रहे हैं।

    They are coming to my house.

    41. सोहन अपना काम घर पर कर रहा है।

    Sohan Is his work at home.

    42. वह स्कूल में इंग्लिश पढ रहा है।

    He is reading English in School.

    43. लड़के मैदान में हॉकी खेल रहे हैं।

    Boys playing hockey in the garden.

    44. मै सुबह - सुबह समाचार पात्र पढ रहा हूँ।

    I am reading the Newspaper in the morning

    45. तुम खाना खा रहे हो।

    You are eating food.

    46. कुत्ते अजनबी पर भौंक रहे हैं।

    Dogs are barking at strangers.

    47. किसान अपनी फसल काट रहे हैं।

    Farmers are harvesting their crops.

    48. वे रोज सुबह नहा रहे हैं।

    They are taking a shower every morning.

    49. विद्यार्थी अपना होम-वर्क कर रहे हैं।

    Students are doing their homework.

    50. मै अक्सर शाम में व्यायाम कर रहा हूँ।

    I am often exercising in the evening.

    51. प्रधान मंत्री हर साल अमेरिका जा रहे हैं।

    Prime Minister is visiting America every year.

    52. सूर्य पूर्व में निकल रहा है।

    The sun is rising in the east.

    53. कुछ बच्चे सुबह में जल्दी उठ रहे हैं।

    Some Children are getting up early in the morning.

    54. तुम प्रतियेक दिन घर में पढाई कर रहे हो।

    You are studying at home every day.

    55. प्रधानाध्यापक समय से स्कूल में आ रहे हैं।

    The headmaster is coming to school on time.


    Examples – Negative Sentence

    Present Continuous Affirmative Sentence Examples in Hindi

    1. मैं नहीं पढ रहा हूँ ।

    I am not studying.

    2. तुम नहीं पढ़ रहे हो ।

    You are not reading.

    3. हम नहीं पढ़ रहे हैं ।

    We are not studying.

    4. वे नहीं सो रहे हैं।

    They are not sleeping.

    5. बच्चे स्कूल नहीं जा रहे हैं ।

    Children are not going to school

    6. राम नहीं जा रहा है ।

    Ram is not going.

    7. वह स्कूल में नहीं खेल रही है ।

    She is not playing in school.

    8. वे नहीं कूद रहे हैं ।

    They are not jumping.

    9. हम नहीं कूद रहे हैं ।

    We are not jumping.

    10. लड़की नहीं कूद रही है ।

    The girl is not jumping.

    11. शेर नहीं दहाड़ रहा है ।

    The lion is not roar.

    12. बच्चा नहीं रो रहा है।

    The child is not crying.

    13. बच्चे नहीं रोता हैं ।

    Children are not crying.

    14. वह नहीं हंस रही है।

    She is not laughing.

    15. तुम नहीं हँस रहे हो ।

    You are not laughing.

    16. मैं नहीं हँस रहा हूँ।

    I am not laughing.

    17. मैं किताब नहीं बेच रहा हूँ ।

    I am not selling books.

    18. तुम किताब नहीं लिख रहे हो ।

    You are not writing a book.

    19. वह नहीं भूल रहा है ।

    He is not forgetting.

    20. वे नहीं झूल रहे हैं ।

    They are not swinging.

    21. राम इंग्लिश नहीं पढ रहा है ।

    Ram is not reading English.

    22. बच्चे इंग्लिश नहीं सीख रहा है ।

    The children are not learning English.

    23. वह नहीं लिख रही है ।

    She is not writing.

    24. वह नहीं आ रहा है।

    He is not coming.

    25. हम नहीं आ रहे हैं ।

    We are not coming.

    26. मैं नहीं जा रहा हूँ ।

    I am not going.

    27. तुम नहीं जा रहे हो।

    You are not going.

    28. तुम नहीं बोल रहे हो

    You are not speaking.

    29. मैं नहीं बोल रहा हूँ ।

    I am not speaking.

    30. मैं नहीं कह रहा हूँ।

    I am not saying.

    31. मैं उससे नहीं कह रहा हूँ।

    I am not telling him.

    32. मैं उससे यह नहीं कह रहा हूँ।

    I am not saying this to him.

    33. तुम प्रयास नहीं कर रहे हो।

    You are not trying.

    34. हम इतिहास पढ़ रहे हैं।

    We are not reading history.

    35. हम यह नहीं समझ रहे हैं।

    We are not understanding this.

    36. मैं आशा नहीं कर रहा हूँ ।

    I am not hoping.

    37. मोहन रात में काम नहीं कर रहा है ।

    Mohan is not working at night.

    38. वह सुबह में नहीं नहाता हैं।

    He is not taking a bath in the morning.

    39. सपना धूप में नहीं बैठ रही है।

    Sapna is not sitting in the sun.

    40. हम रात में नहीं पढ़ रहे हैं।

    We are not studying at night.

    41. वे मेरे घर में नहीं आ रहे हैं।

    They are not coming to my house.


    Examples – Interrogative Sentence

    Present Continuous Interrogative Sentence - Type A Examples in Hindi

    1. क्या मैं पढ रहा हूँ ।

    Am I studying?

    2. क्या तुम पढ़ रहे हो ।

    Are you reading?

    3. क्या हम पढ़ रहे हैं ।

    Are we studying?

    4. क्या वे सो रहे हैं।

    Are they sleeping?

    5. क्या बच्चे स्कूल जा रहे हैं ।

    Are Children going to school?

    6. क्या राम जा रहा है ।

    Is Ram going?

    7. क्या वह स्कूल में खेल रही है ।

    Is she playing in school?

    8. क्या वे कूद रहे हैं ।

    Are they jumping?

    9. क्या हम कूद रहे हैं ।

    Are we jumping?

    10. क्या लड़की कूद रही है ।

    Is the girl jumping?

    11. क्या शेर दहाड़ रहा है ।

    Is the lion roaring?

    12. क्या बच्चा रो रहा है।

    Is the child crying?

    13. क्या बच्चे रोता हैं ।

    Are the Children crying?

    14. क्या वह हंस रही है।

    Is she laughing?

    15. क्या तुम हँस रहे हो ।

    Are you laughing?

    16. क्या मैं हँस रहा हूँ।

    Am I laughing?

    17. क्या मैं किताब बेच रहा हूँ ।

    Am I selling books?

    18. क्या तुम किताब लिख रहे हो ।

    Are you writing a book?

    19. क्या वह भूल रहा है ।

    Is he forgetting?

    20. क्या वे झूल रहे हैं ।

    Are they swing?

    21. क्या राम इंग्लिश पढ रहा है ।

    Is Ram reading English?

    22. क्या बच्चे इंग्लिश सीख रहा है ।

    Are children learning English?

    23. क्या वह लिख रही है ।

    Is she writing?

    24. क्या वह आ रहा है।

    Is he coming?

    25. क्या हम आ रहे हैं ।

    Are we coming?

    26. क्या मैं जा रहा हूँ ।

    Am I going?

    27. क्या तुम जा रहे हो।

    Are you going?

    28. क्या तुम बोल रहे हो

    Are you speaking?

    29. क्या मैं बोल रहा हूँ ।

    Am I speaking?

    30. क्या मैं कह रहा हूँ।

    Am I saying?

    31. क्या मैं उससे कह रहा हूँ।

    Am I telling him?

    32. क्या मैं उससे यह कह रहा हूँ।

    Am I saying this to him?

    33. क्या तुम प्रयास कर रहे हो।

    Are you trying?

    34. क्या हम इतिहास पढ़ रहे हैं।

    Are we reading history?

    35. क्या हम यह समझ रहे हैं।

    Are we understanding this?

    36. क्या मैं आशा कर रहा हूँ ।

    Am I hoping?

    37. क्या मोहन रात में काम कर रहा है ।

    Is Mohan working at night?

    38. क्या वह सुबह में नहाता हैं।

    Is he taking a bath in the morning?

    39. क्या सपना धूप में बैठ रही है।

    Is Sapna sitting in the sun?

    40. क्या हम रात में पढ़ रहे हैं

    Are we study at night?

    41. क्या वे मेरे घर में आ रहे हैं।

    Are they coming to my house?



    Examples – Interrogative Sentence – Type B

    Present Continuous Tense Interrogative Sentence – Type B Examples in Hindi

    1. मैं क्या पढ रहा हूँ ।

    What am I studying?

    2. तुम कहाँ पढ़ रहे हो ।

    Where are you reading?

    3. हम कहाँ पढ़ रहे हैं ।

    Where are we studying?

    4. वे कब सो रहे हैं।

    When are they sleeping?

    5. बच्चे स्कूल क्यों जा रहे हैं ।

    Why are the children going to school?

    6. राम कहाँ जा रहा है ।

    Where is Ram going?

    7. वह स्कूल में कब खेल रही है ।

    When is she playing in school?

    8. वे कैसे कूद रहे हैं ।

    When are they jumping?

    9. हम क्यों कूद रहे हैं ।

    Why are we jumping?

    10. लड़की कैसे कूद रही है ।

    How is the girl jumping?

    11. शेर कब दहाड़ रहा है ।

    When is the lion roar?

    12. बच्चा क्यों रो रहा है।

    Why is the child crying?

    13. वह कब हंस रही है।

    When is she laughing?

    14. तुम क्यों हँस रहे हो ।

    Why are you laughing?

    15. मैं कैसे हँस रहा हूँ।

    How am I laughing?

    16. मैं किताब कहाँ बेच रहा हूँ ।

    Where am I selling books?

    17. तुम कितनी किताबें लिख रहे हो ।

    How many books are you writing?

    18. वह क्यों भूल रहा है ।

    Why is he forget?

    19. वे क्या झूल रहे हैं ।

    What are they swinging?

    20. बच्चे इंग्लिश कब सीख रहा है ।

    When are the children learning English?

    21. वह क्या लिख रही है ।

    When is she writing?

    22. वह कब आ रहा है।

    When is he coming?

    23. हम कब आ रहे हैं ।

    When are we coming?

    24. मैं क्यों जा रहा हूँ ।

    Why am I going?

    25. तुम कब जा रहे हो।

    When are you going?

    26. तुम क्या बोल रहे हो

    What are you speaking about?

    27. मैं कैसे बोल रहा हूँ ।

    How am I speaking?

    28. मैं क्या कह रहा हूँ।

    What am I saying?

    29. मैं उससे क्या कह रहा हूँ।

    What am I telling him?

    30. मैं उससे क्यों कह रहा हूँ।

    Why am I saying this to him?

    31. तुम क्यों प्रयास कर रहे हो।

    Why are you trying?

    32. हम इतिहास कब पढ़ रहे हैं।

    When are we reading history?

    33. हम यह कैसे समझ रहे हैं।

    We are understanding this.

    34. मैं आपसे क्यों सहमत हूँ ।

    Why am I agree with you?

    35. मैं क्या आशा कर रहा हूँ ।

    What am I hoping?

    36. मोहन रात में क्या काम कर रहा है ।

    Why Is Mohan work at night?

    37. वह सुबह में क्यों नहाता हैं।

    Why is he taking a bath in the morning?

    38. सपना धूप में कब बैठ रही है।

    When is Sapna sitting in the sun?

    39. हम रात में कहाँ पढ़ रहे हैं

    Where are we studying at night?

    40. वे मेरे घर में कब आ रहे हैं।

    When are they coming to my house?


    Exercise - Present Continuous Tense in Hindi

    Present Continuous Tense Exercise in Hindi

    Present Continuous Tense Exercise For Affirmative Negative and Interrogative Sentences / Present Continuous Sentence Exercise for Hindi to English Translation 

    Exercise - Affirmative Sentence

    1. वह जा रहा है ।

    2. वह खा रहा है ।

    3. मैं पढ़ रही हूँ ।

    4. वह सो रही है ।

    5. वह बेचता हैं ।

    6. मैं लिख रहा हूँ ।

    7. वो जा रहे हैं ।

    8. वो काम कर रहे हैं ।

    9. वो हस रहे हैं ।

    10. वह खा रही है ।


    Exercise - Negative Sentence

    1. वह बाजार नहीं जा रहा है ।

    2. वह खाना नहीं खा रही है ।

    3. वह स्कूल नहीं जातहै ।

    4. वह अपना काम नहीं कर रहा है ।

    5. वह नहीं सो रहे हैं ।

    6. वह गाना नहीं गा रही हैं ।

    7. तुम सब मैदान में नहीं टहल रहे हो ।

    8. बच्चे पार्क नहीं जा रहे हैं ।

    9. हम घर नहीं आ रहे हैं ।

    10. वह बात नहीं कर रहा है ।


    Exercise - ।nterrogative Sentence Type A

    1. क्या राम सो रहा है?

    2. क्या तुम चाय पी रहे हो ?

    3. क्या मैं खाना पका रही हूँ ?

    4. क्या वह स्कूल जा रही है ?

    5. क्या वह स्कूल में पढ़ रही है ?

    6. क्या तुम टुएशन पढ़ रहे हो ?

    7. क्या मैं सुबह नहीं उठ रही हूँ ?

    8. क्या बच्चे वक्त पर नहीं आ रहे हैं ?

    9. क्या मोहन स्कूल जा रहा है ?

    10. क्या तुम को चाय लग रही है ?


    Exercise - ।nterrogative Sentence Type B

    1. बच्चे स्कूल में क्या पढ़ रहे हैं ?

    2. तुम बगीचे में क्यों जा रहे हो ?

    3. हम खाने में क्या खा रहे हैं ?

    4. किसान खेत में क्या कर रहे हैं ?

    5. राम दिल्ली में कहां रह रहा है ?

    6. मोहन शाम में कब सो रहा है ?

    7. तुम नाश्ते में क्या खा रहे हो ?

    8. तुम्हारा स्कूल क्यों नहीं खुल रहा है ?

    9. तुम कितनी किताबें पढ़ रहे हो ?

    10. तुम स्कूल कैसे जा रहे हो ?


    Bottom Line

    अंग्रेजी सीखने तथा बोलने के लिए टेंस के प्रकार (Types of Tense in Hindi) का ज्ञान होना बहुत ही आश्यक है। हमने Present Continuous Tense के Formula, Rules, Examples, Sentences तथा Exercise को हिंदी में विस्तार में दिया है। Present Continuous Tense (Hindi to English Translations) पर यह एक विस्तृत पोस्ट है। यहाँ हमने Present Continuous Tense in Hindi को अत्यंत सावधानीपूर्वक लिखा है। Present Continuous Tense के बारे में दी गयी Post आपको कैसी लगी? इसके बारे में नीचे कमेंट बॉक्स में लिखकर भी अवश्य बताएं।

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    2 comments

    Post a Comment