Past Indefinite Tense in Hindi / Simple Past Tense - Rules & Examples
Dear Readers (Friends & Students): आपका ब्लॉग EnglishMeKaise.Com पर स्वागत है।
Past Indefinite Tense in Hindi के इस टॉपिक में पास्ट इंडेफिनिट टेंस की पहचान करना, Past Indefinite Tense के Hindi Sentences को English में Translate करने के लिए में प्रयुक्त होने वाला Formula, Past Indefinite Tense के Rules (in Hindi) तथा Past Indefinite Tense Examples in Hindi को अधिक आसान व सरल तरीके से सीखेंगे।
Past Indefinite Tense in Hindi / Past Indefinite Tense Meaning in Hindi
पास्ट इंडेफिनिट टेंस को हिंदी में "सामान्य भूतकाल" या "अनिश्चित भूतकाल" कहते हैं।
"Past Indefinite Tense" तथा "Simple Past Tense" दोनों एक ही Tense हैं। Past Indefinite Tense को 'Simple Past Tense' के नाम से भी जाना जाता है। आज हम यहाँ Past Tense के Hindi to English Translation में Past Indefinite Tense / Simple Past Tense के Hindi Sentences को English में Translation करना सीखेंगे।
Past Indefinite Tense की पहचान करें!
सर्वप्रथम Past Indefinite Tense के Sentence को Hindi से English में Translate करने के लिए उसकी पहचान करें कि दिया गया Hindi Sentence (हिंदी वाक्य) Past Indefinite Tense का है या नहीं।
पहचान (Recognition)
जब किसी हिंदी वाक्य के अंत ता था, ती थी, ते थे, आ, ई, ए, या, यी, ये, इत्यादि शब्द आएं तो ऐसे वाक्यों को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए Past Indefinite Tense का प्रयोग होगा -
जैसे -
वह जाता था।
मैं किताब पढता था।
बच्चे नदी में तैरते थे।
रिचा खाना पकाती थी।
उपर्युक्त दिए गए हिंदी वाक्य Past Indefinite Tense के सेंटेंस हैं अतःऐसे सभी Hindi Sentence को हिंदी से अंग्रेजी बनाने के लिए Past Indefinite Tense के Rule का प्रयोग होगा।
Types of Past Indefinite Sentences in Hindi
Past Indefinite Tense के Sentences निम्नलिखित प्रकार के होते हैं।
- Affirmative Sentences
- Negative Sentences
- Interrogative Sentences
- Interrogative Negative Sentences
1. Affirmative Sentences:
[Past Indefinite Affirmative Sentences in Hindi]
Past Indefinite Tense के Affirmative Sentences को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित Rule of Translation का प्रयोग करें -
Formula :
Subject + Verb(Second Form) + Object
Rule of Translation [Past Indefinite Tense Rule in Hindi]
Rule 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें -
Rule 2. इसके पश्चात Verb की Second Form लिखें -
Rule 3. इसके पश्चात Object लिखें -
Rule 4. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
जैसे - रिचा खाना पकाती थी।
रिचा (Subject)
पकाती थी (Verb)
खाना (Object)
अतः उपर्युक्त Formula : Subject + Verb(Second Form) + Object से
Richa + cooked + the food.
Examples:
1. लड़का पत्र लिखता था।
A boy wrote a letter.
2. वह बाजार जाता था।
He went to the market.
3. वह मैदान में खेलती थी।
she played in the ground.
4. लड़के ने पत्र लिखा।
The boy wrote a letter.
5. मैं बाज़ार जाता था।
I went to the market.
6. वे मैदान में खेलते थे
They played in the ground
7. वह मुझे इंग्लिश पढ़ता था।
He taught me English.
8. मोहन स्कूल गया ।
Mohan went to school.
9. उसने मुझे बुलया।
He called me.
10. किसान ने अपनी फसल काट ली।
The farmer reaped his crop.
11. सुमन ने पौधों को पानी दिया।
Suman watered the plants.
12. मेरी बहन पिछले वर्ष विद्यालय में पढ़ती थी।
My sister attended school last year.
13. तुमने मुझसे बात की।
You talked to me.
14. अध्यापक ने आज इंग्लिश पढ़ाया।
The teacher taught English today.
15. बच्चों ने कल शाम को क्रिकेट खेला।
The children played cricket last evening.
2. Negative Sentence:
Past Indefinite Tense के Hindi के Negative Sentence की पहचान करें, Past Indefinite Tense के ऐसे हिंदी वाक्य जिनमें 'नहीं' शब्द दिया हो, तो ऐसे हिंदी वाक्य Past Indefinite Negative Sentences के अंतर्गत आते हैं।
जैसे -
वह नहीं जाता था।
मैं किताब नहीं पढता था।
बच्चे नदी में नहींतैरते थे।
रिचा खाना नहीं पकाती थी।
वे का स्कूल नहीं गए।
आपने मुझसे बात नहीं की।
पास्ट इंडेफिनिट टेंस के हिंदी वाक्यों को अंग्रेजी के Negative Sentence में Translate करने के लिए Hindi से English में अनुवाद करते समय निम्नलिखित Rule का प्रयोग करें।
Formula:
Subject + did + not + Verb(First Form) + Object
Rule of Translation [Past Indefinite Tense Rule in Hindi]
Rule 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें –
Rule 2. इसके पश्चात did not लिखें -
Rule 3. इसके पश्चात Verb की First Form लिखें -
Rule 4. इसके पश्चात Object लिखें -
Rule 5. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
जैसे - रिचा खाना नहींपकाती थी।
रिचा (Subject)
पकाती थी (Verb)
खाना (Object)
अतः उपर्युक्त Formula : Subject + Verb(First Form) + Object से
Richa + did not+ cook + the food.
Examples-
1. वह नहीं जाता था।
He did not go.
2. रिचा खाना नहीं पकाती थी।
Richa did not cook the food.
3. मैं किताब नहीं पढता था।
I did not read the book.
4. बच्चे नदी में नहींतैरते थे।
Children did not swim in the river.
5. हम नहीं जाते थे ।
We did not go.
6. वे नहीं खेलते थे।
They did not play.
7. तुम नहीं सोते थे ।
You did not sleep.
8. वे कल स्कूल नहीं गए।
He did not go to school yesterday.
9. आपने मुझसे बात नहीं की।
You did not talk to me.
10. मेरे दोस्त ने अभी तक परीक्षा नहीं पास की।
My friend has not passed the test yet.
11. रवि ने आज अपना नाश्ता नहीं किया।
Ravi did not have his breakfast today.
12. बच्चों ने अपना होम-वर्क पूरा नहीं किया।
The children did not complete their homework.
14. माली ने बगीचे से फूल नहीं तोड़े।
The gardener did not break the flowers from the garden.
15. पिता जी अभी तक गाँव से नहीं वापस आए।
The Father did not returne from village yet.
16. पुलिस ने कैदी को नहीं छोड़ा।
The police did not release the prisoner.
3. Interrogative Sentence:
[Past Indefinite Interrogative Sentence in Hindi]
ये 2 प्रकार के होते हैं –
(1). Interrogative Sentences: Type 1
(जब वाक्य के प्रारम्भ में प्रश्नवाचक शब्द ' क्या ' दिया हो)
जैसे: क्या वह जाता था?
Formula:
Did + Subject + Verb(Second Form) + Object
Rule of Translation [Past Indefinite Tense Rule in Hindi]
Rule 1. सर्वप्रथम Did लिखें -
Rule 2. इसके पश्चात Subject को English में Translate करें –
Rule 3. इसके पश्चात Verb की First Form लिखें -
Rule 4. इसके पश्चात Object लिखें -
Rule 5. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
जैसे - क्या रिचा खाना पकाती थी।
रिचा (Subject)
पकाती थी (Verb)
खाना (Object)
अतः उपर्युक्त Formula : Subject + Verb(First Form) + Object से
Did + Richa + cook + the food.
Examples:
1. क्या वह जाता था?
2. क्या रिचा खाना पकाती थी?
Did Richa cook the food?
3. क्या मैं किताब पढता था?
Did I read a book?
4. क्या बच्चे नदी में तैरते थे?
Did children swim in the river?
5. क्या हम जाते थे?
Did we go?
6. क्या वे खेलते थे?
Did they play?
7. क्या तुम सोते थे?
Did you sleep?
8. क्या तुमने मैच देखा?
Did you watch the match?
9. क्या उसने अपना काम समाप्त कर दिया ?
Did he finish his work?
10. क्या लोग आपको चिढ़ाते थे ?
Did people tease you?
(2). Interrogative Sentences: Type 2
(जब वाक्य के बीच में 'क्या ', 'क्यों ', 'कब', 'कैसे' इत्यादि प्रश्नवाचक शब्द दिए हों)
जैसे: वह क्यों जाता था?
Formula:
Question word + did + Subject+ Verb(First Form) + Object
Rule of Translation
Rule of Translation [Past Indefinite Tense Rule in Hindi]
Rule 1. सर्वप्रथम Question word को English में Translate करें –
Rule 2. इसके पश्चात did लिखें -
Rule 3. इसके पश्चात Subject को English में Translate करके लिखें -
Rule 4. इसके पश्चात Verb की First Form लिखें -
Rule 5. इसके पश्चात Object को English में Translate करके लिखें -
Rule 6. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
जैसे - रिचा खाना क्यों पकाती थी।
क्यों (Question word)
रिचा (Subject)
पकाती थी (Verb)
खाना (Object)
अतः उपर्युक्त Formula : Question word + did + Subject + Verb(First Form) + Object से-
Why + did + Richa + cook + the food?
Examples:
1. वह कहाँ जाता था?
Where did he go?
2. रिचा खाना कैसे पकाती थी?
How did Richa cook the food?
3. मैं क्या पढता था?
What did I read?
4. बच्चे नदी में कब तैरते थे?
When did the children swim in the river?
5. हम कहाँ जाते थे?
Where did we go?
6. वे कब खेलते थे?
When did they play?
7. तुम क्यों सोते थे?
Why did you sleep?
8. वंदना बाज़ार क्यों गयी ?
Why did Vandana go to the market?
9. वे मेरे घर में सोने क्यों आए ?
Why did they come to sleep in my house?
10. आपकी ट्रैन कहाँ पहुंची?
Where did your train reach?
4. Interrogative Negative Sentence
Interrogative Negative Sentences in Hindi: (जब वाक्य प्रश्नवाचक के साथ - साथ नकारात्मक भी हो)
जैसे -
क्या वह नहीं जाता था।
वे कब नहीं खेलते थे?
(a). ऐसे Sentence बनाने के लिए Interrogative Sentence के लिए Interrogative rule का उपयोग करें और Negative Sentence के लिए Sentence में Main verb से पहले not का प्रयोग करें।
Examples:
1. क्या वह नहीं जाता था?
Did he not go?
2. वे कब नहीं खेलते थे?
When did they not played?
3. क्या वह नहीं जाता था?
Did he not go?
4. क्या रिचा खाना नहीं पकाती थी?
Did Richa not cook the food?
5. वह कहाँ नहीं जाता था?
Where did he not go?
6. रिचा खाना कैसे नहीं पकाती थी?
How did Richa not cook the food?
7. क्या मैं किताब नहीं पढता था?
Did I not read a book?
8. क्या बच्चे नदी में नहीं तैरते थे?
Did children not swim in the river?
9. क्या हम नहीं जाते थे?
Did we not go?
10. क्या तुम नहीं सोते थे?
Did you not sleep?
11. मैं क्या नहीं पढता था?
What did I not read?
12. बच्चे नदी में कब नहीं तैरते थे?
When did the children not swim in the river?
13. हम कहाँ नहीं जाते थे?
Where did we not go?
14. वे कब नहीं खेलते थे?
When did they not played?
15. तुम क्यों नहीं सोते थे?
Why did you not sleep?
[100 Sentences of Simple Past Tense in Hindi / Past Indefinite Tense in Hindi] –
Examples – Affirmative Sentence
1. मैं पढता था ।
I studied.
2. तुम पढ़ते थे ।
You read.
3. हम पढ़ते थे ।
We studied.
4. वे सोते थे।
They slept.
5. बच्चे स्कूल जाते थे ।
Children went to school.
6. राम जाता था ।
Ram went.
7. वह स्कूल में खेलती थी ।
She played in school.
8. वे कूदते थे ।
They jumped.
9. हम कूदते थे ।
We jumped.
10. लड़की कूदती थी ।
The girl jumped.
11. शेर दहाड़ता था ।
The lion roared.
12. बच्चा रोता था।
The child cried.
13. बच्चे रोते थे ।
The children cried.
14. वह हंसती थी।
She laughed.
15. तुम हँसते थे ।
You laughed.
16. मैं हँसता था।
I laughed.
17. मैं किताब बेचता था ।
I sold books
18. तुम किताब लिखते थे ।
You wrote a book.
19. वह भूलता था ।
He forgot.
20. तुम्हे यह पसंद था ।
You liked it.
21. मुझे यह पसंद था ।
I liked this.
22. वे झूलते थे ।
They swang.
23. राम इंग्लिश पढता था ।
Ram read English.
24. बच्चे इंग्लिश सीखता था ।
The child learnt English.
25. वह लिखती थी ।
She wrote.
26. वह आता था।
He come.
27. हम आते थे ।
We come.
28. मैं जाता था ।
I went.
29. तुम जाते थे।
You went.
30. तुम बोलते थे
You spoke.
31. मैं बोलता था ।
I spoke.
32. मैं कहता था।
I said.
33. मैं उससे कहता था।
I told him.
34. मैं उससे यह कहता था।
I said this to him.
35. तुम प्रयास करते थे।
You tried.
36. हम इतिहास पढ़ते थे।
We read history.
37. हम यह समझते थे।
We understood this.
38. मैं आपसे सहमत था ।
I agreed with you.
39. उसे आपकी जरूरत था ।
He needed you.
40. मैं आशा करता था ।
I hoped.
41. मुझे यह सब पता था ।
I knew all this.
42. मुझे यह पता था ।
I knew it.
43. तुम्हें यह पता था ।
You knew it.
44. मैं आपकी मदद चाहता था ।
I wanted your help.
45. मैं आपकी सलाह चाहता था ।
I wanted your advice.
46. वह आपकी मदद चाहता था ।
He wanted your help.
47. वह आपकी सलाह चाहता था।
He wanted your advice.
48. मोहन रात में काम करता था ।
Mohan worked at night.
49. वह सुबह में नहाते थे।
He took a bath in the morning.
50. सपना धुप में बैठती थी।
Sapna sat in the sun.
51. हम रात में पढ़ते थे।
We studied at night.
52. वे मेरे घर में आते थे।
They come to my house.
53. सोहन अपना काम घर पर करता था।
Sohan did his work at home.
54. वह स्कूल में इंग्लिश पढता था।
He read English in School.
55. लड़के मैदान में हॉकी खेलते थे।
Boys play hockey in the garden.
56. मै सुबह - सुबह समाचार पात्र पढता था।
I read Newspaper in the morning
57. तुम खाना खाते थे।
You ate food.
58. कुत्ते अजनबी पर भौंकते थे।
Dog barked at strangers.
59. किसान अपनी फसल काटते थे।
Farmers harvested their crops.
60. वे रोज सुबह नहाते थे।
They took a shower every morning.
61. विद्यार्थी अपना होम-वर्क करते थे।
Students did their homework.
62. मै अक्सर शाम में व्यायाम करता था।
I often exercised in the evening.
63. प्रधान मंत्री हर साल अमेरिका जाते थे।
Prime Minister visited America every year.
64. कुछ बच्चे सुबह में जल्दी उठते थे।
Some children got up early in the morning.
65. तुम प्रतियेक दिन घर में पढाई करते थे।
You studied at home every day.
66. प्रधानाध्यापक समय से स्कूल में आते थे।
Headmaster come to school on time.
Examples – Negative Sentence
67. मैं नहीं पढता था ।
I did not study.
68. तुम नहीं पढ़ते थे ।
You did not read.
69. हम नहीं पढ़ते थे ।
We did not study
70. वे नहीं सोते थे।
They did not sleep.
71. बच्चे स्कूल नहीं जाते थे ।
Children did not go to school
72. राम नहीं जाता था ।
Ram did not go.
73. वह स्कूल में नहीं खेलती थी ।
She did not play in school.
74. वे नहीं कूदते थे ।
They did not jump.
75. हम नहीं कूदते थे ।
We did not jump.
76. लड़की नहीं कूदती थी ।
The girl did not jump.
77. शेर नहीं दहाड़ता था ।
The lion did not roar.
78. बच्चा नहीं रोता था।
The child did not cry.
79. बच्चे नहीं रोते थे ।
The children did not cry.
80. वह नहीं हंसती थी।
She did not laugh.
81. तुम नहीं हँसते थे ।
You did not laugh.
82. मैं नहीं हँसता था।
I did not laugh.
83. मैं किताब नहीं बेचता था ।
I did not sell books.
84. तुम किताब नहीं लिखते थे ।
You did not write a book.
85. वह नहीं भूलता था ।
He did not forget.
86. तुम्हे यह नहीं पसंद था ।
You did not like it.
87. मुझे यह नहीं पसंद था ।
I did not like this.
88. वे नहीं झूलते थे ।
They did not swing.
89. राम इंग्लिश नहीं पढता था ।
Ram did not read English.
90. बच्चे इंग्लिश नहीं सीखता था ।
The child did not learn English.
91. वह नहीं लिखती थी ।
She did not write.
92. वह नहीं आता था।
He did not come.
93. हम नहीं आते थे ।
We did not come.
94. मैं नहीं जाता था ।
I did not go.
95. तुम नहीं जाते थे।
You did not go.
96. तुम नहीं बोलते थे
You did not speak.
97. मैं नहीं बोलता था ।
I did not speak.
98. मैं नहीं कहता था।
I did not say.
99. मैं उससे नहीं कहता था।
I did not tell him.
100. मैं उससे यह नहीं कहता था।
I did not say this to him.
101. तुम प्रयास नहीं करते थे।
You did not try.
102. हम इतिहास पढ़ते थे।
We did not read history.
103. हम यह नहीं समझते थे।
We did not understand this.
104. मैं आपसे नहीं सहमत था ।
I did not agree with you.
105. उसे आपकी जरूरत नहीं था ।
He did not need you.
106. मैं आशा नहीं करता था ।
I did not hope.
107. मुझे यह सब नहीं पता था ।
I did not know all this.
108. मुझे यह नहीं पता था ।
I did not know it.
109. तुम्हें यह नहीं पता था ।
You did not know it.
110. मैं आपकी मदद नहीं चाहता था ।
I did not want your help.
111. मैं आपकी सलाह नहीं चाहता हूं ।
I did not want your advice.
112. वह आपकी मदद नहीं चाहता था ।
He did not want your help.
113. वह आपकी सलाह नहीं चाहता था।
He did not want your advice.
114. मोहन रातमें काम नहीं करता था ।
Mohan did not work at night.
115. वह सुबह में नहीं नहाते थे।
He did not take a bath in the morning.
116. सपना धुप में नहीं बैठती थी।
Sapna did not sit in the sun.
117. हम रात में नहीं पढ़ते थे।
We did not study at night.
118. वे मेरे घर में नहीं आते थे।
They did not come to my house.
Examples – Interrogative Sentence – Type 1
119. क्या मैं पढता था ।
Did I study?
120. क्या तुम पढ़ते थे ।
Did you read?
121. क्या हम पढ़ते थे ।
Did we study?
122. क्या वे सोते थे।
Did they sleep?
123. क्या बच्चे स्कूल जाते थे ।
Did the children go to school?
124. क्या राम जाता था ।
Did Ram go?
125. क्या वह स्कूल में खेलती थी ।
Did she play in school?
126. क्या वे कूदते थे ।
Did they jump?
127. क्या हम कूदते थे ।
Did we jump?
128. क्या लड़की कूदती थी ।
Did the girl jump.
129. क्या शेर दहाड़ता था ।
Did the lion roar?
130. क्या बच्चा रोता था।
Did the child cry?
131. क्या बच्चे रोते थे ।
Did the children cry?
132. क्या वह हंसती थी।
Did she laugh?
133. क्या तुम हँसते थे ।
Did you laugh?
134. क्या मैं हँसता था।
Did I laugh?
135. क्या मैं किताब बेचता था ।
Did I sell books?
136. क्या तुम किताब लिखते थे ।
Did you write a book?
137. क्या वह भूलता था ।
Did he forget?
138. क्या तुम्हे यह पसंद था ।
Did you like it?
139. मुझे यह पसंद था ।
Did I like this?
140. क्या वे झूलते थे ।
Did they swing?
141. क्या राम इंग्लिश पढता था ।
Did Ram read English?
142. क्या बच्चे इंग्लिश सीखता था ।
Did the child learn English?
143. क्या वह लिखती थी ।
Did she write?
144. क्या वह आता था।
Did he come?
145. क्या हम आते थे ।
Did we come?
146. क्या मैं जाता था ।
Did I go?
147. क्या तुम जाते थे।
Did you go?
148. क्या तुम बोलते थे
Did you speak?
149. क्या मैं बोलता था ।
Did I speak?
150. क्या मैं कहता था।
Did I say?
151. क्या मैं उससे कहता था।
Did I tell him?
152. क्या मैं उससे यह कहता था।
Did I say this to him?
153. क्या तुम प्रयास करते थे।
Did you try?
154. क्या हम इतिहास पढ़ते थे।
Did we read history?
155. क्या हम यह समझते थे।
Did we understand this?
156. मैं आपसे सहमत था ।
Did I agree with you?
157. क्या उसे आपकी जरूरत था ।
Did he need you?
158. क्या मैं आशा करता था ।
Did I hope?
159. क्या मुझे यह सब पता था ।
Did I know all this?
160. क्या मुझे यह पता था ।
Did I know it?
161. तुम्हें यह पता था ।
Did you know it?
162. क्या मैं आपकी मदद चाहता था ।
Did I want your help?
163. क्या मैं आपकी सलाह चाहता हूं ।
Did I want your advice?
164. क्या वह आपकी मदद चाहता था ।
Did he want your help?
165. क्या वह आपकी सलाह चाहता था।
Did he want your advice?
166. क्या मोहन रात में काम करता था ।
Did Mohan work at night?
167. क्या वह सुबह में नहाते थे।
Did he take a bath in the morning?
168. क्या सपना धुप में बैठती थी।
Did Sapna sit in the sun?
169. क्या हम रात में पढ़ते थे
Did we study at night?
170. क्या वे मेरे घर में आते थे।
Did they come to my house?
Examples – Interrogative Sentence – Type 2
171. मैं क्या पढता था ।
What did I study?
172. तुम कहाँ पढ़ते थे ।
Where did you read?
173. हम कहाँ पढ़ते थे ।
Where did we study?
174. वे कब सोते थे।
When did they sleep?
175. बच्चे स्कूल क्यों जाते थे ।
Why did the children go to school?
176. राम कहाँ जाता था ।
Where did Ram go?
177. वह स्कूल में कब खेलती थी ।
When did she play in school?
178. वे कैसे कूदते थे ।
When did they jump?
179. हम क्यों कूदते थे ।
Why did we jump?
180. लड़की कैसे कूदती थी ।
How did the girl jump?
181. शेर कब दहाड़ता था ।
When did the lion roar?
182. बच्चा क्यों रोता था।
Why did the child cry?
183. बच्चे कब रोते थे ।
When did the children cry.
184. वह कब हंसती थी।
When did she laugh?
185. तुम क्यों हँसते थे ।
Why did you laugh?
186. मैं कैसे हँसता था।
How did I laugh?
187. मैं किताब कहाँ बेचता था ।
Where did I sell books?
188. तुम कितनी किताबें लिखते थे ।
How many books did you write?
189. वह क्यों भूलता था ।
Why did he forget?
190. तुम्हे यह क्यों पसंद था ।
Why did you like it?
191. मुझे यह क्यों पसंद था ।
Why did I like this?
192. वे क्या झूलते थे ।
What did they swing?
193. राम इंग्लिश कैसे पढता था ।
How oes Ram read English.
194. बच्चे इंग्लिश कब सीखता था ।
When did the child learn English?
195. वह क्या लिखती थी ।
When did she write?
196. वह कब आता था।
When did he come?
197. हम कब आते थे ।
When did we come?
198. मैं क्यों जाता था ।
Why did I go?
199. तुम कब जाते थे।
When did you go?
200. तुम क्या बोलते थे
What did you speak?
201. मैं कैसे बोलता था ।
How did I speak?
202. मैं क्या कहता था।
What did I say?
203. मैं उससे क्या कहता था।
What did I tell him?
204. मैं उससे क्यों कहता था।
Why did I say this to him?
205. तुम क्यों प्रयास करते थे।
Why did you try?
206. हम इतिहास कब पढ़ते थे।
When did we read history?
207. हम यह कैसे समझते थे।
We understand this.
208. मैं आपसे क्यों सहमत था ।
Why did I agree with you?
209. उसे आपकी क्यों जरूरत था ।
Why did he need you?
210. मैं क्या आशा करता था ।
What did I hope?
211. मुझे यह सब क्यों पता था ।
Why did I know all this?
212. मुझे यह कैसे पता था ।
How did I know it?
213. तुम्हें यह क्यों पता था ।
Why did you know it?
214. मैं आपकी मदद क्यों चाहता था ।
Why did I want your help?
215. मैं आपकी सलाह कब चाहता हूं ।
When did I want your advice?
216. वह आपकी मदद क्यों चाहता था ।
Why did he want your help?
217. वह आपकी सलाह क्यों चाहता था।
Why did he want your advice?
218. मोहन रात में क्या काम करता था ।
Why did Mohan work at night?
219. वह सुबह में क्यों नहाते थे।
Why did he take a bath in the morning?
220. सपना धुप में कब बैठती थी।
When did Sapna sit in the sun?
221. हम रात में कहाँ पढ़ते थे
Where did we study at night?
222. वे मेरे घर में कब आते थे।
When did they come to my house?
Exercise [Past Indefinite Tense in Hindi]
Exercise - Affirmative Sentence
वह जाता था I
वह खाता था I
मैं पढ़ती था I
वह सोती थी I
वह बेचते थे I
मैं लिखता था I
वो जाते थे I
वो काम करते थे I
वो हसते थे I
वह खाती थी I
Exercise - Negative Sentence
वह बाजार नहीं जाता था I
वह खाना नहीं खाती थी I
वह स्कूल नहीं जातथा I
वह अपना काम नहीं करता था I
वह सब नहीं सोते थे I
वह सब गाना नहीं गाती था I
तुम सब मैदान में नहीं टहलते थे I
बच्चे पार्क नहीं जाते थे I
हम घर नहीं आते थे I
वह बात नहीं करता था I
Exercise - Interrogative Sentence Type 1
क्या राम सोता था I
क्या तुम चाय पीते थे I
क्या मैं खाना पकाती था I
क्या वह स्कूल जाती थी I
क्या वह स्कूल में पढ़ती थी I
क्या तुम टुएशन पढ़ते थे I
क्या मैं सुबह नहीं उठती था I
क्या बच्चे वक्त पर नहीं आते थे I
क्या मोहन स्कूल जाता था I
क्या तुम को चाय लगती थी I
Exercise - Interrogative Sentence Type 2
बच्चे स्कूल में क्या पढ़ते थे I
तुम मस्जिद क्यों जाते थे I
हम खाने में क्या खाते थे I
किसान खेत में क्या करते थे I
राम दिल्ली में कहां रहता था I
मोहन शाम में कब सोता था I
तुम नाश्ते में क्या खाते थे I
तुम्हारा स्कूल क्यों नहीं खुलता था I
तुम कितनी किताबें पढ़ते थे I
तुम स्कूल कैसे जाते थे I
Exercise
- सूर्य पूर्व में निकल आया
- दूधवाला अभी नहीं आया
- उसने नाश्ता अभी नहीं किया
- मैंने आज पिज़्ज़ा खाया
- तुम किस पेड़ पर चढ़े ?
- कुत्ते ने किसको दौड़ाया
- सोहन घर दे से पहुंचा
- उसने अपना पेन जेब से निकला।
- बचनों ने देर से खाना खाया।
- पुलिस ने 500 रूपये का जुरमाना लगाया।
Post a Comment
Post a Comment