सीखें Present Perfect Tense (हिंदी में) - सभी Rules, Examples & Exercises


    Present Perfect Tense in Hindi के Formula, Rules, Examples, Sentences तथा Exercise.  प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के वाक्यों की पहचान करना (Sentence Recognition) और अंग्रेजी में अनुवाद करना। Present Perfect Tense के Affirmative, Negative और Interrogative Sentences का Hindi से English में Translation के लिए पहचान, नियम और Examples
     
    Present Perfect Tense in Hindi - Rules & Examples

     

    Present Perfect Tense in Hindi - Rules, Examples & Exercises 

    [A to Z Guide] Present Perfect Tense in Hindi with Formula, Rules, Examples & Exercises.
    Dear Readers (Friends & Students): आपका ब्लॉग EnglishMeKaise.Com पर स्वागत है।
    आज आप यहाँ Tense के Hindi to English Translation में प्रेजेंट टेंस (Present Tense in Hindi) के तीसरे प्रकार Present Perfect Tense को Hindi से English में Translate करना सीखेंगे। इससे पहले पोस्ट में हमने टेंस के प्रकार, प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस और प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस को पढ़ा था। 
    Present Perfect Tense के इस टॉपिक में Tense की पहचान करना, Present Perfect Tense को Hindi से English में Translate करने के लिए प्रयुक्त होने वाला Formula, Present Perfect Tense के नियम (Rule) तथा Present Perfect Tense Examples को अधिक विस्तार में दिया गया है।
     

     

    Present Perfect Tense (Definition & Meaning in Hindi)

    Present Perfect Tense को Hindi में 'पूर्ण वर्तमानकाल' कहते हैं।
     

     

    Present Perfect Tense Definition in Hindi

    "किसी Tense के वाक्य से (बोलते समय) कोई क्रिया अभी ही पूर्ण हुई है, यह दर्शाने के लिए Present Perfect Tense (पूर्ण वर्तमानकाल) का प्रयोग किया जाता है। ऐसे Tense के Sentence जिनसे यह प्रदर्शित हो कि किया गया कार्य अभी पूर्ण हुआ है और इस Tense में पूरी हो चुकी क्रिया व्यक्त करते समय यह Past Tense के Present Tense से जोड़ता हो, तो ऐसे सेंटेंस Present Perfect Tense के अंतर्गत आते हैं।
     

     

    Present Perfect Tense की पहचान कैसे करें?

    Present Perfect Tense के Sentence को Hindi से English में Translate करने के लिए सर्वप्रथम उसकी पहचान करें, कि दिया गया Hindi Sentence (हिंदी वाक्य) Present Perfect Tense का है या नहीं। किसी भी Hindi sentence की पहचान निम्नलिखित तरीके से की जा सकती है कि कोई वाक्य  Present Perfect Tense है या नहीं।

     

    Present Perfect Tense की पहचान (Recognition)

    Present Perfect Tense Ki Pehchan in Hindi - जब किसी हिंदी वाक्य के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, या है, यी है, ये है, आ है, ई है, लिया है, दिया है, खाया है, पिया है, लिए हैं, गए हैं, इत्यादि शब्द प्रयुक्त हों, तो ऐसे वाक्यों को Hindi से English में Translate करने के लिए Present Perfect Tense का प्रयोग होगा।
    जैसे -
    वह जा चुका है।
    पिताजी घर आ गए हैं  
    मैं किताब पढ चुका हूँ।
    बच्चे नदी में तैर चुके हैं।
    सरला अपना पाठ याद कर लिया है।
    सोहन अभी स्कूल गया है। 
    क्या अंजना ने पोशाक खरीद ली है?
    आपके बच्चे कहाँ गए हैं? 
    उपर्युक्त दिए गए हिंदी वाक्य के अंत में ऊपर बताई गयी पहचान के अनुसार चुका है, चुकी है, चुके हैं, लिया है, गया है, गए हैं आदि शब्द आये हैं और साथ में इन वाक्यों की क्रियाएं अभी पूर्ण हुई हैं। इसलिए ये वाक्य  Present Perfect Tense के सेंटेंस हैं अतः ऐसे सभी Hindi Sentence को हिंदी से अंग्रेजी बनाने के लिए Present Perfect Tense के Rule का प्रयोग होगा।
     

     

    Types of Present Perfect Sentences in Hindi | प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के प्रकार 

    Present Perfect Tense के Sentences निम्नलिखित 4 प्रकार के होते हैं।
    1. Present Perfect Tense Affirmative Sentences (सकारात्मक वाक्य)
    2. Present Perfect Tense Negative Sentences (नकारात्मक वाक्य)
    3. Present Perfect Tense Interrogative Sentences (प्रश्नवाचक वाक्य)
    4. Present Perfect Tense Interrogative Negative Sentences (प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य)

     

    1. Present Perfect Tense Affirmative Sentences in Hindi | सकारात्मक वाक्य

    [Present Perfect Tense Affirmative Sentences in Hindi] - Present Perfect Tense के साधारण वाक्यों (Affirmative Sentences) को Hindi से English में अनुवाद करने के लिए निम्नलिखित Formula  /  Rule of Translation का प्रयोग करें। 
     
     

    Formula:

    Subject + have / has + V3 + Object

    Note: यहाँ  V3 को Verb की III form के लिए प्रयोग किया गया है। 
     
     
     

    Rule of Translation

    [Present Perfect Tense Affirmative Sentences Rules in Hindi]

    Rule: 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें –
    Rule: 2. इसके पश्चात  Helping Verb (have/has) Subject के अनुसार लिखें –
    Rule: 3. अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  has  का प्रयोग करें -
    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  I, We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  have  का प्रयोग करें
    Rule: 5. इसके पश्चात  Verb की Third Form लिखें -
    Rule: 6. इसके पश्चात Object लिखें -
    Rule: 7. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
     
    जैसे - अपर्णा खाना पका चुकी है।
    अपर्णा (Subject)
    पका चुकी  (Verb)
    खाना (Object)
    अतः उपर्युक्त Formula : Subject + have/has + Verb(Third form) + Object से
    Aparna + has + cooked + the food.
     

    Examples:

    Present Perfect Tense Affirmative Sentences Examples [Hindi to English Translations]
     
    1. लड़का पत्र लिख चुका है।
    A boy has written a letter.
    2. वह बाजार जा चुका है।
    He has gone to the market.
    3. वह मैदान में खेल चुकी है।
    She has played in the ground
    4. लड़के अपना कार्य पूरा कर चुके हैं। 
    The boys have completed their home work.
    5. मैं बाज़ार जा चुका हूँ।
    I have gone to the market.
    6. वे मैदान में खेल चुके हैं
    They have  played in the ground
    7. वह मुझे इंग्लिश पढ़ा चुका है।
    He has taught me English.
    8. मोहन स्कूल जा चुका है।
    Mohan has gone to school.
    9. गाड़ी स्टेशन पर पहुँच गयी है। 
    The train has reached the station.
    10. मेरा भाई दिल्ली से आ गाया है। 
    My brother has come from Delhi.
    11. किसान फसल काट चुके हैं। 
    The farmers have already harvested.
    12. मैंने साइकिल खरीद ली है। 
    I have bought a cycle.
    13. हम इस कंपनी में काम कर चुके हैं। 
    We have worked in this company.
    14. राम ने परीक्षा पास कर ली है। 
    Ram has passed the examination.
    15. उसमे मुझे कुछ पैसे उधर दे दिए हैं। 
    He has given me some money there.
    16. किसान ने अपना खेत में पहुँच गये हैं 
    The farmer has reached his field.
    17. मैंने यह समाचार अभी-अभी सुना है।
    I have heard this news just nw. 
    18. वे ऑफिस पहले ही पहुँच गए हैं। 
    They have already reached the office.
    19. उसने अपने सभी पैसे दान कर दिए हैं। 
    He has donated all his money.
    20. मुकेश ने अपनी ऊँगली काट ली है। 
    Mukesh has cut his finger.
     

     

    2. Present Perfect Tense Negative Sentences in Hindi | नकारात्मक वाक्य

    [Present Perfect Tense Negative Sentences in Hindi] - Present Perfect Tense के Negative Sentence की पहचान करें, ऐसे हिंदी वाक्य जिनमें  'नहीं'  शब्द दिया होता है, वे Negative Sentences के अंतर्गत आते हैं।  
    जैसे -
    वह नहीं जा चुका है।
    मैं किताब नहीं पढ चुका हूँ।
    बच्चे नदी में नहीं तैर चुके हैं।
    सरला खाना नहीं पका चुकी है।
    Present Perfect Tense के Negative Sentences को Translate करने के लिए Hindi से English में अनुवाद करते समय निम्नलिखित Formula / Rule of Translation का प्रयोग करें।
     

    Formula:

    Subject + have / has + not + V3 + Object

    Rule of Translation

    [Present Perfect Tense Negative Sentences Rules in Hindi]

    Rule: 1. सर्वप्रथम Subject को English में Translate करें -
    Rule: 2. इसके पश्चात  Helping Verb (has/have) Subject के अनुसार लिखें –
    Rule: 3. अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject के स्थान पर He , She , it आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  has  का प्रयोग करें -
    Rule: 4. अगर Sentence में Subject बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject के स्थान पर  I, We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  have   का प्रयोग करें
    Rule: 5. इसके पश्चात not लिखें -
    Rule: 6. इसके पश्चात  Verb की Third Form लिखें -
    Rule: 7. इसके पश्चात Object लिखें -
    Rule: 8. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
     
    जैसे - सरला खाना नहीं पका चुकी है।
    सरला (Subject)
    पका चुकी  (Verb)
    खाना (Object)
    अतः उपर्युक्त Formula : Subject + has /have + not + Verb(Third form) + Object से 
    Sarla + has + not + cooked + the food.
     
     

    Examples:

    Present Perfect Tense Negative Sentences Examples [Hindi to English Translations]
    1. वह नहीं जा चुका है।
    He has not gone.
    2. आपके दोस्त ने मुझे नहीं देखा है।
    Your friend hasn't seen me. 
    3. मैंने बगीचे से फल नहीं तोड़ लिए है। 
    I have not plucked fruit from the garden.
    4. सरला खाना नहीं पका चुकी है।
    Sarla has not cooked the food.
    5. मुझे यह किताब लाइब्रेरी में नहीं मिली है। 
    I have not found this book in the library.
    6. मैं यह किताब नहीं पढ चुका हूँ।
    I have not read the this book.
    7. उसने मुझे अपनी शादी में नहीं बुलाया है। 
    He has not invited me to his wedding.
    8. मैंने अभी तक अपना स्नातक पूरा नहीं किया है। 
    I haven't completed my graduation yet.
    9. बच्चे नदी में नहीं तैर चुके हैं।
    Children have not swum in the river.
    10. हम नहीं जा चुके है।
    We have not gone.
    11. उसमे मुझे तोहफे में कार नहीं दी है। 
    He has not given me a car as a gift
    12. वे नहीं खेल चुके हैं।
    They have not played.
    13. वे स्कूल से अभी घर नहीं आए हैं। 
    He hasn't come home from school yet.
    14. तुम नहीं सो चुके हो।
    You have not slept.
    15. हमने अपनी दवाई नहीं ली है। 
    We haven't taken our medicine.
    16. मोहन ने नई कार नहीं खरीदा है। 
    Mohan has not bought a new car.
    17. हमने आपके लिए कोई तोहफा पसंद नहीं आया हैं। 
    We haven't liked any gifts for you.
    18. डॉक्टर साहब अस्पातल नहीं पहुँच चुके हैं। 
    The doctor has not reached the hospital.
    19. उसने अपना मकान किराये पर नहीं दिया है।
    He has not given his house on rent.
     
    20. यह पुस्तक आपको नहीं मिली है।
    You haven't found this book.
     
     

    3. Present Indefinite Tense Interrogative Sentences in Hindi | प्रश्नवाचक वाक्य

    [Present Perfect Tense Interrogative Sentences in Hindi] - ये 2 प्रकार के होते हैं –
    (i) Present Perfect Interrogative Sentences [Type A] अर्थात जब वाक्य के प्रारम्भ में प्रश्नवाचक शब्द 'क्या' दिया हो।
    (ii) Present Perfect Interrogative Sentences [Type B] अर्थात जब वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द 'Question Word' दिया हो।
     

     

    (i) Present Perfect Tense Interrogative Sentences in Hindi [Type A]

    Present Perfect Tense के Interrogative Sentences [Type A] ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य होते हैं जिनमें वाक्य के प्रारम्भ में प्रश्नवाचक शब्द 'क्या' दिया हो।
    जैसे: 
    क्या वह जा चुका है?
    क्या उसने खाना खा लिया है ?
    क्या बचे खेल चुके हैं ?
    Present Perfect Tense के इस प्रकार Present Perfect Interrogative Sentences [Type A] के Sentences को Hindi से English में Translate करने के लिए निम्नलिखित Formula / Rule of Translation का प्रयोग करें। 
     

    Formula:

    Have / Has + Subject + V3 + Object

    Rule of Translation

    Present Perfect Tense Interrogative Sentences in Hindi [Type A]

    Rule: 1. सर्वप्रथम  Helping Verb (has/have) Subject के अनुसार लिखें –
    Rule: 2. अगर Sentence में Subject  एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  has  का प्रयोग करें -
    Rule: 3. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  I, We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  have   का प्रयोग करें
    Rule: 4. इसके पश्चात Subject को English में Translate करें –
    Rule: 5. इसके पश्चात  Verb की Third Form लिखें -
    Rule: 6. इसके पश्चात Object लिखें -
    Rule: 7. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
     
    जैसे - 
    क्या सरला खाना पका चुकी है।
    सरला (Subject)
    पका चुकी  (Verb)
    खाना (Object)
    अतः उपर्युक्त Formula:  has /have  + Subject + Verb(Third form)+ Object से
    Has  + Sarla + cooked + the food?
     
     

    Examples:

    Present Perfect Tense Interrogative Sentences Example in Hindi [Type A]  

    1. क्या वह पत्र लिख चुका है? 
    Has he written a letter?
    2. क्या राधा खाना खा चुकी है?
    Has Radha eaten the food?
    3. क्या मैं किताब पढ चुका हूँ?
    Have I read a book?
    4. क्या बच्चे मैदान में खेल चुके हैं?
    Have the children played in the field?
    5. क्या हम जा चुके है?
    Have we gone?
    6. क्या वे क्रिकेट मैच देख चुके हैं?
    Have they watched the cricket match?
    7. क्या तुम सो चुके हो?
    Have you slept?
    8. क्या उसे अब अपने मालिक से छुटकारा पा लिया है।
    Has he got rid of his master now?
     
    9. क्या उन्हों ने अपना टीकाकरण रजिस्ट्रेशन करा लिया है ?
    Have they got their vaccination registration done?
     
    10. क्या प्रिंसिपल साहब ने आपको 5 दिन की छुट्टी के लिए परमिशन दे दिया है।
    Has the principal sir given you permission for 5 days leave?

     

    (ii) Present Perfect Interrogative Sentences in Hindi [Type B] 

    Present Perfect Tense के Interrogative Sentences [Type B ] ऐसे प्रश्नवाचक वाक्य होते हैं जिनमें वाक्य के बीच में प्रश्नवाचक शब्द(Question word) 'क्या ' , ' क्यों ' , ' कब ' , ' कैसे' इत्यादि दिए हों।
    जैसे: 
    वह कहाँ जा चुका है?
    उसने अपना पर क्यों लिख लिया है ?
    बच्चे क्यों सो चुके हैं?
    Present Perfect Tense के इस प्रकार Present Perfect Interrogative Sentences [Type B ] के Sentences को Hindi से English में Translate करने के लिए निम्नलिखित Formula / Rule of Translation का प्रयोग करें। 
     

    Formula:

    Question Word + Subject + have / has + V3 + Object

    Rule of Translation

    Present Perfect Interrogative Sentences in Hindi [Type B] 

    Rule: 1. सर्वप्रथम प्रश्नवाचक शब्द की अंग्रेजी लिखें -
    Rule: 2. इसके पश्चात Helping Verb (has/have) Subject के अनुसार लिखें –
    Rule: 3. अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  has  का प्रयोग करें -
    Rule: 4. अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  I, We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  have   का प्रयोग करें
    Rule: 5. इसके पश्चात Subject को English में Translate करें -
    Rule: 6. इसके पश्चात  Verb की Third Form लिखें -
    Rule: 7. इसके पश्चात Object लिखें -
    Rule: 8. इसके पश्चात Sentence में शेष शब्दों का English में Translate करके लिखें -
    जैसे - 
    सरला खाना क्यों पका चुकी है।
    क्यों (Why)
    सरला (Subject)
    पका चुकी  (Verb)
    खाना (Object)
    अतः उपर्युक्त Formula :  Question word + has /have + Subject + Verb(Third Form)+ Object से
    Why + has  + Sarla + cooked + the food.
     
     

    Examples:

    Present Perfect Interrogative Sentences Example in Hindi [Type B] 

    1. वह कहाँ जा चुका है?
    Where has he gone?
    2. सरला ने खाना कैसे पकाया है।
    How has Sarla cooked the food?
    3. मैं क्या पढ चुका हूँ।
    What have I read
    4. पिताजी office से क्यों आ गये हैं।
    Why has the father come from the office?
    5. हम कहाँ जा चुके है।
    Where have we gone?
    6. उसने ये कविता कैसे याद किया है?
    How has she learned this poem?
    7. तुम क्यों सो चुके हो
    Why have you slept?
    8. आपने अपनी पोशाक कहाँ सिलवाई है ?
    Where have you got your dress sewn?
     
    9. बच्चों ने अपना टिफिन किस दूकान से खरीदा है ?
    From which shop have the children bought their tiffin?
     
    10. महिला ने अजनबी की जासुसी क्यों की है ?
    Why has the woman spy on the stranger?
     

     

    4. Present Perfect Tense Interrogative Negative Sentences in Hindi | प्रश्नवाचक नकारात्मक वाक्य

    [Present Perfect Tense Interrogative Negative Sentences in Hindi] - Present Perfect Tense के Interrogative Negative Sentences की पहचान करें, ऐसे हिंदी वाक्य जो जब वाक्य प्रश्नवाचक के साथ - साथ नकारात्मक भी हो तो Present Perfect Tense के Interrogative Negative Sentences कहलाते हैं। 
    जैसे -
    क्या वह नहीं जा चुका है?
    वे घर क्यों नहीं गए हैं?
    ऐसे Sentence बनाने के लिए Interrogative Sentence के लिए Interrogative rule का उपयोग करें और Negative Sentence के लिए Sentence में  Main verb से पहले not का प्रयोग करें।
    अगर Sentence में Subject एक वचन (Singular Number) हो अथवा Subject  के स्थान पर He , She , it  आदि दिया हो  तो  ऐसे Subject के साथ  has  का प्रयोग करें। 
    अगर Sentence में Subject  बहुवचन  (Plural Number) हो  अथवा   Subject  के स्थान पर  I, We, You , They आदि दिया हो तो ऐसे Subject के साथ  have  का प्रयोग करें। 
     

    Examples:

    Present Perfect Tense Interrogative Negative Sentences Examples in Hindi

    1. क्या वह नहीं जा चुका है?
    Has he not gone?
    2. वे क्यों नहीं आये हैं?
    Why have they not come?
    3. क्या बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे है?
    Have the children not reached the school?
    4. क्या सरला ने चाय नहीं बनाई है?
    Has Sarla not prepared the tea?
    5. वह कहाँ नहीं जा चुकी है?
    Where has she not gone?
    6. क्या मैं किताब नहीं पढ चुकी हूँ?
    Have I not read a book?
    7. क्या लड़का बाजार नहीं गया है?
    Has the boy not gone to market?
    8. क्या वे नहीं खेल चुके हैं?
    Have they not played?
    9. क्या तुम नहीं सो चुके हो?
    Have you not slept?
    10. मैं क्या नहीं पढ चुका हूँ?
    What have I not read?

     

    Some More Examples - Present Perfect Tense in Hindi 

    1. वह आया है। 
     
    He has come
     
    2. वे आए हैं।
     
    They have come.
     
    3. मैं आया हूँ।
     
    I have come.
     
    4. तुम आए हो।
     
    You have come.
     
    5. मैंने यह किताब पढ़ी है।
     
    I have read this book.
     
    6. मैंने उसे पत्र भेजा है।
     
    I have sent him a letter.
     
    7. मैंने उसकी अनुमति ली है।
     
    I have taken his permission.
     
    8. तुम बहुत बदल गए हो।
     
    You have changed a lot.
     
    9. कीमतें फिर बढ़ गई हैं।
     
    Prices have risen again.
     
    10. तुम अब पिता बन गए हो।
     
    You have become a father now.
     
    11. हमारे बॉस ने मीटिंग बुलाई है।
     
    Our boss has called a meeting.
     
    12. मुझे जुकाम हो गया है।
     
    I have got a cold.
     
    13. उसे जुकाम हो गया है।
     
    He has got a cold.
     
    14. उसे बुखार आया है।
     
    He has got a fever.
     
    15. हमारे बच्चे के दाँत गिरने लगे हैं।
     
    Our baby's teeth have started to fall out.
     
    16. मैं टाइमटेबल के बहुत पीछे पड़ गया हूँ।
     
    I have fallen very much behind the time-table.
     
    17. मैं यह समझ गया हूँ।
     
    I have understood this.
     
    18. मुझे टेबल के नीचे एक पाँच रुपये का नोट मिला है।
     
    I have found a five-rupee-note under the table.
     
    19. पिछले 24 घंटों में मेरी घड़ी 10 मिनिट आगे गई है।
     
    My watch has gained (by) ten minutes over the last 24 hours.
     
    20. पड़ोसी के कुत्ते ने मुझे फिर काट लिया है।
     
    Next door's dog has bitten me again.
     
    21. मैंने कार में पाँच सौ रुपये का पेट्रोल डाला है।
     
    I have put five hundred rupees worth of petrol into the car.
     
    22. हमने अपनी पाठ यार कर लिया है।
     
    We have learnt our lesson.
     
    23. उन्होंने अपना पाठ यार कर लिया है।
     
    They have learnt their lesson.
     
    24. सुमित्रा ने अपना पाठ याद कर लिया है।
     
    Sumitra has learnt her lesson.
     
    25. क्या मैं अपना पाठ याद नहीं किया है?
     
    Have I not learnt my lesson?
     
    26. क्या तुमने अपना पाठ याद नहीं किया है?
     
    Have you not learnt your lesson?
     
    27. क्या हमने अपना पाठ याद नहीं किया है?
     
    Have we not learnt our lesson?
     
    28. क्या उन्होंने अपना पाठ याद नहीं किया है?
     
    Have they not learnt their lesson?
     
    29. क्या अनुप्रिया ने अपना पाठ याद नहीं किया है।
     
    Has Anupriya not learnt her lesson?
     
    30 क्या सुहाना ने अपना स्कूल बैग नहीं खरीदा है।
    Has Suhana not bought the school bag
     
     

     

    Read All Tense (Hindi - English Translations)

     

    Exercise - Present Perfect Tense in Hindi 

    नीचे दिए गए प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की Exercise में हिंदी वाक्यों का अंग्रेजी में अनुवाद करें। 
    Affirmative Sentences
    1. वह गया है।
    2. मैंने उसे पत्र लिखा है।
    3. वे गए हैं।
    4. मैंने उसे बताया है।
    5. मैंने यह खबर सुनी है।
    6. वह अब पिता बन गया है।
    7. मैंने यह खबर पढ़ी है।
    8. वह बहुत बदल गया है।
    9. कक्षा शुरू हो गई है।
    10. हमने उसकी सलाह ली है।
    11. शीत ऋतु इस बार जल्दी आ गई है।
    12. हमने उससे पूछा है।
    13. वह फिर से अनुत्तीर्ण हो गया है।
    14. उसने हमें लाइब्रेरी इस्तेमाल करने की अनुमति दी
    15. घरों की कीमतें इतने में बहुत ज़्यादा बढ़ गयी हैं।  है।
    16. बस छूट गई है।
    17. उसने कई किताबें लिखी हैं।
    18. घरों की कीमतें आजकल बहुत गिर गई हैं।
    19. उन्होंने नया घर खरीदा है।
    20. उसने नई कार खरीदी है।
     
    Negative Sentences
    1. कमला अभी नहीं जा चुकी है।
    2. आप यहाँ नहीं ठहर चुके हो।
    3. हम नहीं पहुँच चुके हैं।
    4. वह अभ्यास करने नहीं गया है।
    5. उसने दो दर्जन केले नहीं खरीदे हैं।
    6. उसकी अभी रिहाई नहीं हुई है।
    7. तुम आज सब्जी लेने मार्किट नहीं आये हो।
    8. इस वारदात को चोरों ने अंजाम नहीं दिया है।
    9. मोनिका ने राज्यस्तरीय खेलों में भाग नहीं लिया है।
    10. वह सुबह मैदान में दौड़ लगाने नहीं गया है।
     
    Interrogative Sentences
    1. क्या आप चाय पी चुके हो ?
    2. क्या वह किताबें पढ़ चुकी है ?
    3. क्या अर्चना 3 बजे सोकर उठी है।
    4. क्या वह बम्बई जा चूका है।
    5. क्या वे लोग 9 बजे अपनी सभा समाप्त कर चुके हैं ?
    6. आज तुम मेरे घर क्यों नहीं आये हो ?
    7. यह फूल अपने क्यों तोड़ दिया है ?
    8. मेरा की पुस्तक आप क्यों घर ले गए हो ?
    9. तुम उससे उसकी साइकिल क्यों मांगी है ?
    10. आपने इस यूनिवर्सिटी में कब एडमिशन लिया है ?
     
    Present Perfect Tense in Hindi - FAQ

     

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिंदी में क्या कहते हैं?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस को हिंदी में 'पूर्ण वर्तमानकाल' या 'वर्तमान पूर्ण काल' कहते ​है।
     

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की परिभाषा क्या है?

    जब किसी काल के वाक्य से ऐसे कार्य(क्रिया) का बोध हो जो पूर्ण भूतकाल में हो परन्तु इसका प्रभाव वर्तमान में हो, तो ऐसे काल को पूर्ण वर्तमान काल या वर्तमान पूर्ण काल (Present Perfect Tense) कहते है।
     

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की पहचान क्या है?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की आसान पहचान यह है कि इस टेंस के वाक्यों के अंत में चुका है, चुकी है, चुके हैं, या है', यी है, 'ये है' 'आ है' ई है आदि शब्द आते है। जैसे- वह खेल चूका है। पिता जी आ गए है। आदि।
     

    प्रजेंट परफेक्ट टेंस कितने प्रकार के होते हैं?

    प्रजेंट परफेक्ट टेंस चार प्रकार के होते हैं - 1. अफरमेटिव सेन्टेन्सेज 2. नेगेटिव सेन्टेन्सेज  3. इंटेरोगेटिव सेन्टेन्सेज 4. इंटेरोगेटिव नेगेटिव सेन्टेन्सेज।

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस की सहायक क्रिया क्या है?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस में Has या  Have सहायक क्रिया का प्रयोग किया जाता है।
     

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस कैसे बनाएं?

    प्रेजेंट परफेक्ट टेंस के अफरमेटिव वाक्यों को बनाने के लिए [कर्ता + has / have + V3 + कर्म] का प्रयोग करें। नेगेटिव वाक्यों को बनाने के लिए मुख्य क्रिया से पहले not लगाए तथा इंटेरोगेटिव सेन्टेन्सेज के लिए, [Has / Have + कर्ता + V3 + कर्म ] तथा [प्रश्नवाचक शब्द + has / have + कर्ता + V3 + कर्म] का प्रयोग करें।
     
     

    The Bottom Line

    यहाँ हमने Present Perfect Tense in Hindi को अत्यंत सावधानीपूर्वक लिखा है। यह एक विस्तृत पोस्ट है। यहाँ हमने Present Perfect Tense के Formula, Rules, Examples, Sentences तथा Exercise को Hindi to English Translation हेतु हिंदी में विस्तार में दिया है। हिंदी से इंग्लिश ट्रांसलेशन में Present Perfect Tense in Hindi आपके लिए बहुत ही सहायक सिद्ध होगा। प्रेजेंट परफेक्ट टेंस पर आधारित यह Post आपको कैसी लगी? इसके बारे में भी अवश्य बताएं।

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment