सीखें- (A-Z) Tense in Hindi [Present, Past, Future Tenses] with Definition & Examples | Kinds of Tense


    सीखें- Tense in Hindi [Present, Past, Future Tenses] with Easy Definition & Examples 

    Tense in Hindi: Present, Past and Future Tenses] with Definition & Examples

    जानिए टेंस कितने प्रकार के होते हैं? | Tense Ke 12 Prakar  |  Learn Type of Tense With Formula, Rules & Examples | Hindi to English Translations / Grammar | Kinds of Tense in Hindi - English Grammar 

    आइये पता करते है कि Tense क्या है? 

    Tense को हिंदी में "काल" कहते हैं। टेन्स का केवल Hindi अर्थ जान लेना जरूरी नहीं है। यहाँ आपको Tense के Hindi Meaning को इसलिए बताया हूँ ताकि आप Tense के Senteces में फर्क कर सकें और उन्हें पहचान सकें। जैसे आपने Present Tense (वर्तमान काल), Past Tense (भूत काल) तथा Future Tenses (भविष्य काल) के बारे में सुना होगा। यह Tense के ही प्रकार हैं। 

    जब आप टेंस अच्छी तरह सीख जाते हैं तो आपको इंग्लिश अपने आप आ जायेगी। आपको Tense (काल) को सीखने के लिए इसे थोड़ा विस्तार में पढ़ना पड़ेगा। लेकिन Tense सीखना इतना कठिन नहीं जितना आप सोचते हैं। इस पोस्ट में Hindi - English टेंस को थोड़ा ध्यान से मन लगाकर पढ़ें। यहाँ  हम आपको बहुत ही सरल भाषा में Tense को Hindi में सीखने के लिए आपकी पूरी Help करेंगे। अगर आप अंग्रेजी सीखना चाहते हैं, तो आप English Tenses की पूरी जानकारी लें। इसके बाद Present, Past, Future Tenses को पढ़ें। 


    भारत में अधिकतर लोग अंग्रेजी पढ़ने, समझने और बोलने के लिए सर्वप्रथम सभी प्रकार के Tense के वाक्यों का Hindi से English अनुवाद करना सीखते हैं। उसके बाद धीरे -धीरे हिंदी से अंग्रेजी के Sentences का अभ्यास करते करते इंग्लिश सीख जाते है।  English को अच्छी प्रकार से लिखना, पढ़ना और बोलना, आपके Tense ज्ञान और English Grammar पर निर्भर करता है। आज हम यहाँ आपको सभी प्रकार के Tense जैसे - Present Tense, Past Tense तथा Future Tenses की परिभाषा (Definition) और उसके Rules, Examples के साथ समझेंगे। इसके बाद Types of Tenses (टेंस के प्रकार) को जानेगे। 


    Tense (काल): आसान भाषा में - "Tense(टेंस) से किसी कार्य के समय (जैसे: वर्तमान काल, भूत काल या  भविष्य काल) और इसकी पूर्णता अथवा अपूर्णता का बोध होता हैं।"


    Tense (definition) ⇢ Tense shows the time (as Present, Past, or Future) of an action and its degree of completeness or a state of the verb. 


    Kinds of Tenses in Hindi (टेंस के प्रकार)

    टेंस निम्नलिखित तीन प्रकार होते है। 

    1. Present Tense (वर्त्तमान काल)
    2. Past Tense (भूत काल)
    3. Future Tense (भविष्य काल)


    ऊपर दिए गए तीनों प्रकार के टेंस के भी प्रत्येक के चार-चार प्रकार के Tense होते हैं। पहले हम Present Tense (वर्त्तमान काल) और उसके प्रकार पढ़ते हैं। इसके बाद Past Tense (भूत काल) और उसके प्रकार पढ़ेंगे। अंत में Future Tense (भविष्य काल), उसके प्रकार, परिभाषा (Definition), नियम (Rules) और Examples पढ़ेंगे।


    Present Tense (वर्त्तमान काल)

    Present Tense (प्रेजेंट टेंस) ⇢ किसी वाक्य में उसकी क्रिया (Verb) से वर्त्तमान समय का बोध हो तो ऐसे Tense को Present Tense कहते हैं।

    Present Tense (Definition) ⇢ If a verb in a sentence indicates the present time is called Present Tense.


    Kinds of Present Tenses (प्रेजेंट टेंस के प्रकार)

    1. Present Indefinite Tense or Simple Present Tense
    2. Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense 
    3. Present Perfect Tense
    4. Present Perfect Continuous Tense


    1. Present Indefinite Tense or Simple Present Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में ता है, ती है, ते है इत्यादि शब्द आते हैं।


    Rules (नियम)

    Affirmative Sentence ⇢ Subject + v1 (s या es) + Object

    Negative Sentence ⇢ Subject + do/does + not + v1 + Object

    Interrogative Sentence (Type 1) ⇢ Do/Does + Subject + v1 + Object

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + Do/Does + Subject + v1 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • मोहन पुस्तक पढता है। ⇢ Mohan reads a book 
    • मैं जाता हूँ। ⇢ I go.
    • आप एक पात्र लिखते हो। ⇢ You write a letter.
    • वह बाजार नहीं जाती है। ⇢ She does not go to market
    • क्या वे स्कूल में खेलते हैं? ⇢ Do you play in the school?
    • तुम कहाँ रहते हो ? ⇢ Where do you live?


    Present Continuous Tense or Present Imperfect Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में रहा है, रही है, रहे है इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + is/am/are + v1(ing) + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + is/am/are + not + v1(ing) + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Is/Am/Are +Subject+ v1(ing) + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + is/am/are + Subject + v1 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • वह जा रहा है। ⇢ He is going
    • तुम सो रही हो। ⇢ You are sleeping
    • मैं एक पत्र लिख रहा हूँ। ⇢ I am writing a letter.
    • वे नहीं आ रहे हैं  ⇢ They are not coming.
    • क्या तुम खाना खा रहे हो? ⇢ Are you eating food?
    • बच्चे नदी में क्यों नाहा रहे हैं? ⇢ Why are the children bathing in the river?


    Present Perfect Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में चुका है, चुकी है, चुके है, या है, ये है, इ है इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + has/have + v3 + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + has/have + not + v3 + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Has/Have +Subject+ v3 + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + has/have + Subject + v1 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • मोहन सो चुका है। ⇢ Mohan has slept.
    • नौकर नहीं आया  है। ⇢ The servant has not come.
    • क्या तुमने उससे लड़ाई की है? ⇢ Why have you querelled with him?
    • बच्चों ने कौन सा पाठ याद किया है? ⇢ Which lession have the children learned?


    Present Perfect Continuous Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में ता आ रहा है, ती आ रही है, ते आ रहे है, रहा हूँ, रही हूँ, रहे है इत्यादि शब्द आते हैं तथा इसके वाक्य में समय का उल्लेख होता है। 

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + has/have + been + v1(ing) + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + has/have + not + been + v1(ing) + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢  Has/Have +Subject+ been + v1(ing) + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + has/have + Subject  + been +  v1 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • वे सुबह से पढ़ रहे हैं। ⇢ They have been reading since morning.
    • वह पिछले हफ्ते से यहाँ नहीं रहा है। ⇢ He has not been coming since last week.
    • क्या आप 3 दिन से स्कूल जा रहे है? ⇢ Have you been going to school for 3 days?
    • विद्यार्थी एक घंटे से पार्क में क्यों खेल रहे हैं? ⇢ Why have the students been playing in the park for one hour?


    Past Tense (भूत काल)

    Past Tense (पास्ट टेंस) ⇢ किसी वाक्य में उसकी क्रिया (Verb) से किसी गुजरे (बीते हुए) समय का बोध हो तो ऐसे Tense को Past Tense कहते हैं।

    Past Tense (Definition) ⇢ If a verb in a sentence indicates the past time is called Past Tense.


    Kinds of Past Tenses (पास्ट टेन्स के प्रकार)

    1. Past Indefinite Tense or Simple Past Tense
    2. Past Continuous Tense or Past Imperfect Tense
    3. Past Perfect Tense
    4. Past Perfect Continuous Tense


    Past Indefinite Tense or Simple Past Tense 

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में  ता था, ती थी, ते थे, या, यी, ये इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + v2 + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + did + not + v1 + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Did +Subject+ v1 + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + did + Subject + v1 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • मै सोता था। ⇢ I slet
    • राधा खाना पकाती थ। ⇢ Radha coked the food
    • राम चला गया।   Ram went.
    • वह दफ्तर नहीं पहुंची। ⇢ She did not reach the office.
    • क्या आपने चाय पी? ⇢ Did he drink tea?
    • तुम कहाँ रहते थे? ⇢ Where did you live?


    Past Continuous Tense or Past Imperfect Tense

    Recognition (पहचान) 

    हिंदी Sentences के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे, इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + was/were + v1(ing) + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + was/were + not + v1(ing) + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Was/Were +Subject+ v1(ing) + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + was/were + Subject + v1(ing) + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • बच्चे शोर मचा रहे थे। ⇢ The children were making a noise.
    • मैं नहीं पढ़ रहा था। ⇢ I was not reading.
    • क्या  राम हंस रहा था? ⇢ Was Ram laughing?
    • पिताजी घर कब वापस हो रहे थे? ⇢ When was the father returning home?


    Past Perfect Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में चुका था, चुकी थी, चुके थे इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + had + v3 + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + had + not + v3 + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Had +Subject+ v3 + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + had + Subject + v3 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • मैं रेस जीत  चुका था। ⇢ I had win the race.
    • बच्चे नहीं जा चुके थे। ⇢ The children had not gone.
    • क्या तुम यहाँ आ चुके थे? ⇢ Had you come here?
    • वह बाजार कब गया था? ⇢ When had he went to market?


    Past Perfect Continuous Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में रहा था, रही थी, रहे थे इत्यादि शब्द आते हैं तथा इसके वाक्य में समय का उल्लेख होता है। 

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + had + been + v1(ing) + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + had + not + been + v1(ing) + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Had +Subject+ been + v1(ing) + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + had + Subject + been + v1(ing) + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • मैं दौड़ता रहा था। ⇢ I had been running.
    • वे लोग जा नहीं रहे थे। ⇢ They had not been going.
    • क्या बच्चे खेलते रहे थे? ⇢ Had the children been playing?
    • क्या वह गाता नहीं रहा था? ⇢ Had he not been singing?



    Future Tense (भविष्य काल)

    Future Tense (फ्यूचर टेंस) ⇢ किसी वाक्य में उसकी क्रिया (Verb) से आने वाले समय (भविष्य की कोई जानकारी) का बोध हो तो ऐसे Tense को Future Tense कहते हैं।

    Future Tense (Definition) ⇢ If a verb in a sentence indicates the future time is called Future Tense.

     

    Kinds of Future Tenses (फ्यूचर टेंस के प्रकार)

    1. Future Indefinite Tense or Simple Future Tense
    2. Future Continuous Tense or Future Imperfect Tense
    3. Future Perfect Tense
    4. Future Perfect Tense


    Future Indefinite Tense or Simple Future Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में गा, गी, गे इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + shall/will + v1 + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + shall/will + not + v1 + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Shall/Will +Subject+ v1 +O 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + shall/will + Subject + v1 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • मैं स्कूल जाउँगा। ⇢ I shall go to school.
    • तुम यहाँ नहीं बैठोगे। ⇢ You will not sit here.
    • क्या वह पानी पियेगा? ⇢ Will he drink water?
    • मेरा दोस्त क्या खायेगा? ⇢ What will my friend eat?


    Future Continuous Tense or Future Imperfect Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में ता रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे  इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + shall/will + be + v1(ing) + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + shall/will + not + be + v1(ing) + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Shall/Will +Subject+ be + v1(ing) + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word +  shall/will + Subject + be + v1(ing) + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • वह खेल रहा होगा । ⇢ He will be playing.
    • सोनल अपने पिता की सहायता कर रही होगी ⇢ Sonal will be helping her father.
    • बच्चे मैच नहीं देख रहे होंगे ? ⇢ Children will not be watching the match?
    • क्या तुम सेब खा रहे होगे ? ⇢ Will you not be eating?
    • राधा कैसे नाच रही होगी ? How will Radha be dancing


    Future Perfect Tense 

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में चुका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, या होगा, यी होगी, ये होंगे इत्यादि शब्द आते हैं।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + shall/will + have + v3 + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + shall/will + not + have + v3 + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Shall/Will +Subject+ have + v3 + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word +  shall/will + Subject + v3 + Object 


    Examples (उदाहरण)

    • वह खेल चुका होगा। ⇢ He will have played.
    • राम पत्र नहीं लिख चला होगा। ⇢ Ram will not have written a letter
    • क्या वह जा चुके होंगे ? ⇢ Will he have gonet?
    • सपना घर क्यों जा चुकी होगी ? ⇢  why will Sapna have gone home?


    Future Perfect Continuous Tense

    Recognition (पहचान)

    हिंदी Sentences के अंत में  रहा होगा, रही होगी , रहे होंगें  इत्यादि शब्द आते हैं तथा इसके वाक्य में समय का उल्लेख होता है।

    Rules (नियम)

    Affirmative sentence ⇢ Subject + shall/will + have + been + v1(ing) + Object 

    Negative sentence ⇢ Subject + shall/will + not + have + been + v1(ing) + Object 

    Interrogative sentence (Type 1) ⇢ Shall/Will +Subject+ have + been + v1(ing) + Object 

    Interrogative Sentence (Type 2) ⇢ Question word + shall/will + Subject + v1(ing) + Object 


    Examples (उदाहरण)

    मैं खाता हुआ रहूँगा। ⇢ I shall have been eating.

    सीता टहलती हुई नहीं रहेगी। ⇢ Sita will not have been walking.

    क्या तुम यह काम करते रहोगे। ⇢ Will you have been doing this work?

    क्या वह नहीं पढ़ता रहेगा। ⇢ Will he not have been reading?


    ऊपर दिए गए Tense के Rule में प्रयोग किये गए कुछ Short Forms

    v1 ⇢ verb का First Form या present tense form जैसे: Go, Play, Come, Jump आदि। 

    v2 ⇢ verb का Second Form या past tense form जैसे:  Went, Played, Came, Jumped आदि। 

    v3 ⇢ verb का Third Form या past participle form जैसे:  Gone, Played, Come, Jumped आदि। 

    v1(ing) ⇢ verb का ing Form या present participle form जैसे:  Going, Playing, Coming, Jumping आदि।


    The Bottom Line

    प्रिय विद्यार्थी, इस पोस्ट में  टेंस के बारे में लगभग पूरी जानकारी शेयर की है। आपने पढ़ा कि टेंस क्या हैं ? (What is Tense), टेन्स कितने प्रकार के होते हैं। (Types of Tenses in Hindi)। सभी प्रकार के Tenses का Hindi से English में Translate करने के नियम (Rules), Examples (उदाहरण) आदि।


    आशा करता हूँ कि आपको यह आर्टिकल Tense in Hindi  जरूर पसंद आया होगा। टेंस के इस आर्टिकल को आपने दोस्तों के साथ जरूर   साझा करें। अगर आप Tense (टेंस इन हिन्दी) से सम्बंधित कोई जानकारी अथवा सलाह देना चाहते है। हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से बताएं।  धन्यवाद !


    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment