टेंस क्या है? टेंस के 12 प्रकार | All Types of Tense in Hindi


    [A to Z Guide] All Types of Tense in Hindi | जानिए टेंस कितने प्रकार के होते हैं? | Tense Ke 12 Prakar | Learn Type of Tense With Formula, Rules & Examples | Hindi to English Translations / Grammar

     

    Tense Ke Prakar

    Tense के Formula, Rules, Examples, Sentences तथा Exercise in Hindi. Affirmative, Negative और Interrogative Sentences in Hindi.  टेंस के वाक्यों की पहचान करना (Sentence Recognition) और अंग्रेजी में अनुवाद करना।

    Dear Readers (Friends & Students): आपका ब्लॉग EnglishMeKaise.Com पर स्वागत है।

    यहाँ मै आपको यह बता दें कि Tense को सीखने कि लिए आपने एक सही पेज को विजिट किया है लेकिन हमारी आपसे एक छोटी सी Request है कि Tense meaning in Hindi , Tense कि परिभाषा , Tense Kitne prakar ke hote hai ? को सही ढंग से सीखने के लिए ध्यानपूर्वक इस पोस्ट को आखिर तक जरूर पढ़ें।

    English सीखना बहुत ही आसान है।  बहुत से विद्यार्थी यह शिकाय करते हैं कि हमको English बहुत ही कठिन लगती है तो यह बिलकुल गलत है इसका मतलब यह है कि आपको  English के Basics जैसे Tense , Vocabulary , Verbs , Helping Verbs , Parts of Speech आदि की तथा Hindi to English Translation और Grammar की जानकारी नहीं है।  English के Basics में Tense एक बहुत ही Important टॉपिक है।  

    English को पढ़ने , बोलने , समझने तथा सीखने के लिए सर्वप्रथम यह जानना जरूरी है कि अंग्रेजी में Tense क्या है और Tense कितने प्रकार के होते हैं। यदि हमको English में यह ज्ञान नहीं है Tense क्या है तो हम शायद अच्छी तरह English को पढ़, बोल, समझ या फिर सीख पाएंगे। इसके साथ ही हिंदी के वाक्यों को अंग्रेजी में सही से अनुवाद करने के लिए हिंदी के वाक्यों के Tense के Sentence की सही पहचान होना बहुत ही जरूरी है

     

    Tense के इस टॉपिक में Tense क्या है ? Tense को Hindi में क्या कहते है Tense Meaning in Hindi , Tense कि परिभाषा , Tense Kitne Prakar Ke Hote Hai ? Hindi से English में हिंदी Sentence को कैसे Translate करते हैं - का Detail में अध्ययन करेंगे। 

     

    आज हम यहाँ  हर प्रकर के Tense कि पहचान क्या होती है?  यह भी सीखेंगे - क्योंकी केवल Present Tense, Past Tense या Future Tense की पहचान से काम नहीं चलेगा बल्कि इन सभी के अंतर्गत आने वाले 12 प्रकार के Tense की अलग - अलग पहचान होगी तभी हम उस Tense के नियम (Rule) को सही प्रयोग करके उस Sentence को English में Translate कर पाएंगे।

     

    Tense क्या है? - What Is Tense In Hindi / What Is The Meaning Of Tense In Hindi

    सबसे पहले आसान भाषा में.अपने शब्दों में हम यह जानेगे कि टेंस क्या होता है ?

    Tense - Tense शब्द लैटिन भाषा Tempus से लिया गया है जिसे Old French भाषा में Tens कहते हैं। 

    Hindi में Tense को "काल" भी कहा जाता है जिसका अर्थ समय होता है। 

     

    सामान्य अर्थ में Tense का मतलब Time से है यदि कोई व्यक्ति कुछ बोलता है या कोई घटना घटित होती है और या फिर हम कोई बात करते हैं तो यह बात जिस टाइम में होती है उस Time को व्यक्त करने के लिए Tense का प्रयोग किया जाता है।

     

    Tense से हमें Present Time , Past Time तथा Future Time में हुई किसी बात, घटना अथवा कार्य को आसानी से पता कर सकते हैं।


    टेंस के प्रकार / Tense Ke Prakar - Types of Tense In Hindi

    Tense - Recognition / Formula / Rules / Examples / Exercise / Hindi to English Translation

    English Grammar में  Tense तीन प्रकार के होते हैं  वो निम्नलिखित हैं-

     

    1. Present Tense (वर्तमान काल)
    2. Past Tense (भूतकाल)
    3. Future Tense (भविष्य काल)

     

    उपर्युक्त Tense में प्रत्येक के चार प्रकार (Category) के Tense  होते हैं उनके नाम निम्न लिखित हैं -

     

    Simple Tense / Indefinite Tense ( सामान्य काल)

    Continuous Tense (अपूर्ण  काल)

    Prefect Tense ( पूर्ण काल)

    Perfect Continuous Tense ( पूर्ण-निरन्तर काल)

     

    तो इस प्रकार से सब मिलकर 12 प्रकार के टेंस बनेगे जो निम्न प्रकार के है -

     

    Present Tense के 4 प्रकार

    1. Simple Present / Present Indefinite Tense ( सामान्य अथवा अनिश्चित वर्तमान काल)

    2. Present Continuous Tense ( अर्पूण वर्तमान काल)

    3. Present Perfect Tense ( पूर्ण  वर्तमान काल)

    4. Present Perfect Continuous Tense (पूर्ण - निरन्तर वर्तमान काल)

     

    Past Tense के 4 प्रकार

    1. Simple Past / Past Indefinite Tense ( सामान्य अथवा अनिश्चित भूत काल)

    2. Past Continuous Tense (अपूर्ण भूत काल)

    3. Past Prefect Tense ( पूर्ण भूतकाल)

    4. Past Perfect Continuous Tense ( पूर्ण-निरन्तर भूतकाल)

     

    Future Tense के 4 प्रकार

    1. Simple Future / Future Indefinite Tense (सामान्य अथवा अनिश्चित भविष्य काल)

    2. Future Continuous Tense (अपूर्ण भविष्य काल)

    3. Future Prefect Tense ( पूर्ण भविष्य काल)

    4. Future Perfect Continuous Tense ( पूर्ण - निरन्तर भविष्य काल)

     

    1. Present Indefinite Tense

    Present Indefinite Tense को Hindi में सामान्य अथवा अनिश्चित वर्तमान काल भी कहा जाता है।

    पहचान (Recognition): Simple Present / Present Indefinite Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते है आदि शब्द आते हैं। 

    इस प्रकार के Tense के वाक्यों से  कार्य का होना या करना वर्तमान काल में पाया जाता है.

    Examples -

    1. राम स्कूल जाता है। (सकारात्मक वाक्य) 
    2. राधा एक पात्र लिखती है। (सकारात्मक वाक्य)  
    3. वे मेरे घर नहीं आते है। (नकारात्मक वाक्य) 
    4. क्या वह कॉलेज में पढता है? (प्रश्नवाचक वाक्य) 
    5. तुम कहाँ रहते हो? (प्रश्नवाचक वाक्य)


    Hindi to English Translations -

    1. Ram goes to school. (affirmative sentence)
    2. Radha writes a character. (affirmative sentence)
    3. They don't come to my house. (negative sentence)
    4. Does he study in college? (Interrogative sentence)
    5. Where do you live? (Interrogative sentence)


    👉 पढ़ें: प्रेजेंट इंडेफिनिट टेंस [Full Article...] 


    2. Present Continuous Tense

    Present Continuous Tense को Hindi में  अर्पूण वर्तमान काल भी कहा जाता है।

    पहचान (Recognition): Present Continuous Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है , रही है , रहे हैं आदि शब्द आते हैं। 

    इस प्रकार के Tense के वाक्यों से  कार्य के निरन्तर जारी रहने के बारे में पता चलता है और कार्य कब से जारी है इसके बारे में हमें कोई समय नहीं दिया होता है।  

    Examples -

    1. हम पढ़ रहे हैं। (सकारात्मक वाक्य) 
    2. मै  जा रहा हूँ। (सकारात्मक वाक्य) 
    3. सीता खेल रही है। (सकारात्मक वाक्य) 
    4. तुम कविता नहीं लिख रहे हो। (नकारात्मक वाक्य) 
    5. क्या वे सो रहे हैं? (प्रश्नवाचक वाक्य)
    6. तुम क्यों रो रहे हो? (प्रश्नवाचक वाक्य)


    Hindi to English Translations -

    1. we are reading. (affirmative sentence)
    2. I'm going (affirmative sentence)
    3. Sita is playing. (affirmative sentence)
    4. You are not writing poetry. (negative sentence)
    5. are they sleeping? (Interrogative sentence)
    6. why are you crying (Interrogative sentence)


    👉 पढ़ें: प्रेजेंट कंटीन्यूअस टेंस [Full Article...] 


    3. Present Perfect Tense

    Present Perfect Tense को Hindi में पूर्ण  वर्तमान काल भी कहा जाता है।

    पहचान (Recognition): Present Perfect Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में चुका है , चुकी है , चुके है आदि शब्द आते हैं। 

    इस प्रकार के Tense के वाक्यों से  कार्य के वर्तमान काल में पूरा होने के बारे में  जानकारी मिलती है।

    Examples -

    1. हम खेल चुके हैं। (सकारात्मक वाक्य) 
    2. लोग मैच देख चुके है (सकारात्मक वाक्य) 
    3. पुलिस चोर को पकड़ चुकी है। (सकारात्मक वाक्य) 
    4. वे कॉलेज में नहीं पढ़ चुके हैं। (नकारात्मक वाक्य) 
    5. राम के पिता का क्या नाम है? (प्रश्नवाचक वाक्य)

    Hindi to English Translations -
    1. We have played. (affirmative sentence)
    2. People have watched the match. (affirmative sentence)
    3. The police has caught the thief. (affirmative sentence)
    4. He has not studied in college. (negative sentence)
    5. What is the name of Ram's father? (Interrogative sentence)


    👉 पढ़ें: प्रेजेंट परफेक्ट टेंस [Full Article...] 


    4. Present Perfect Continuous Tense

    Present Perfect Continuous Tense को Hindi में पूर्ण - निरन्तर वर्तमान काल भी कहा जाता है।

    पहचान (Recognition): Present Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा है, रही है, रहे है आदि शब्द आते हैं।   

    इस प्रकार के Tense के वाक्यों से  कार्य का होना या करना भूत काल में प्रारम्भ होकर वर्तमान काल में जारी रहना पाया जाता है तथा कायर के जारी रहने का समय अवश्य दिया होता है।

    Examples -

    1. तुम ३ बजे एक किताब पढ़ रहे हो। (सकारात्मक वाक्य)
    2. वे सुबह से नाहा रहे हैं। (सकारात्मक वाक्य)
    3. मेहमान सोमवार से मेरे यहाँ आ रहे हैं। (सकारात्मक वाक्य)
    4. तुम ४ बजे से चेन्नई नहीं जा रहे हो। (नकारात्मक वाक्य) 
    5. क्या वह शाम से खाना बना रही है? (प्रश्नवाचक वाक्य)
    6. तुम ३ दिन से स्कूल क्यों जा रहे हो? (प्रश्नवाचक वाक्य)


    Hindi to English Translations -
    1. You are reading a book at 3 o'clock. (affirmative sentence)
    2. They have been taking bath since morning. (affirmative sentence)
    3. Guests have been coming to my place since Monday. (affirmative sentence)
    4. You have not been going to Chennai since 4 o'clock. (negative sentence)
    5. Has she been cooking since evening? (Interrogative sentence)
    6. Why have you been going to school for 3 days? (Interrogative sentence)

     

    👉 पढ़ें: प्रेजेंट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस [Full Article...] 


    5. Simple Past / Past Indefinite Tense

    Simple Past / Past Indefinite Tense को Hindi में सामान्य अथवा अनिश्चित भूत काल भी कहा जाता है।

    पहचान (Recognition): Simple Past / Past Indefinite Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में आ, या, ई, ये, ता था, ते थे, ती थी आदि शब्द आते हैं। 

    इस प्रकार के Tense के वाक्यों से कार्य का होना या करना भूतकाल (Past) में पाया जाता है.

    Examples -

    1. राम अपना पाठ याद करता था। (सकारात्मक वाक्य)
    2. वह कल दिल्ली गया। (सकारात्मक वाक्य)
    3. राम ने गाना गाया। (सकारात्मक वाक्य)
    4. तुमने आज मैच नहीं देखा। (नकारात्मक वाक्य) 
    5. क्या सीता ने घंटी बजाई? (प्रश्नवाचक वाक्य)
    6. चपरासी स्कूल क्यों आया? (प्रश्नवाचक वाक्य)

    Hindi to English Translations -

      1.  Ram used to remember his lesson. (affirmative sentence)
      2. He went to Delhi yesterday. (affirmative sentence)
      3. Ram sang the song. (affirmative sentence)
      4. You didn't watch the match today. (negative sentence)
      5. Did Sita ring the bell? (Interrogative sentence)
      6. Why did the peon come to school? (Interrogative sentence)

      6. Past Continuous Tense

      Past Continuous Tense को Hindi में अपूर्ण भूत काल भी कहा जाता है।

      पहचान (Recognition): Past Continuous Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते है आदि शब्द आते हैं। 

      इस प्रकार के Tense के वाक्यों से कार्य का होना या का जारी रहना भूतकाल (Past) में  पाया जाता है.

      Examples -

      1. राम पढ़ रहा था। (सकारात्मक वाक्य)
      2. मैं स्कूल पैदल जारहा था। (सकारात्मक वाक्य)
      3. तुम अपना टॉपिक नहीं याद कर रहे थे। (नकारात्मक वाक्य) 
      4. क्या वे बाग़ में खेल रहे थे। (प्रश्नवाचक वाक्य) 
      5. तुम अमेरिका में क्यों रह रहे थे? (प्रश्नवाचक वाक्य)


      Hindi to English Translations -

      1. Ram was studying. (affirmative sentence)
      2. I was walking to school. (affirmative sentence)
      3. You were not remembering your topic. (negative sentence)
      4. Were they playing in the garden? (Interrogative sentence)
      5. Why were you living in America? (Interrogative sentence) 


      👉 पढ़ें: पास्ट कंटीन्यूअस टेंस [Full Article...] 


      7. Past Prefect Tense

      Past Prefect Tense को Hindi में  पूर्ण भूतकाल भी कहा जाता है।

      पहचान (Recognition): Past Prefect Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में ता है, ती है, ते है आदि शब्द आते हैं। 

      इस प्रकार के Tense के वाक्यों से भूतकाल (Past) में कोई कार्य का होना या करना एक निश्चित समय / अवधि से पहले पूर्ण  हो जाता है यह पाया जाता है.

      Examples -

      1. वे आज यहाँ आ चुके थे। (सकारात्मक वाक्य)
      2. सपना इंग्लिश पढ़ चुकी थी। (सकारात्मक वाक्य)
      3. तुम घर नहीं जा चुके थे। (नकारात्मक वाक्य) 
      4. वह यहाँ नहीं सो चुका था। (नकारात्मक वाक्य) 
      5. क्या वे रात में अपना कार्य पूरा कर चुके थे(प्रश्नवाचक वाक्य)
      6. तुम मैच कहाँ खेल चुके थे? (प्रश्नवाचक वाक्य)
      7. सूरज निकलने से पहले किसान खेत में पहुँच चुके होंगे (सकारात्मक वाक्य)
      8. वर्षा होने से पहले तुम मैच खेल चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
      9. सूरज छिपने से पहले पिताजी घर आ चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य)


        Hindi to English Translations -

        1. He was here today. (affirmative sentence)
        2. Sapna had studied English. (affirmative sentence)
        3. You had not gone home. (negative sentence)
        4. He had not slept here. (negative sentence)
        5. Did they finish their work in the night? (Interrogative sentence)
        6. where did you play the match? (Interrogative sentence)
        7. The farmer must have reached the field before the sun rises (affirmative sentence)
        8. You must have played the match before it rains. (affirmative sentence)
        9. Father must have come home before the sun sets. (affirmative sentence)

        8. Past Perfect Continuous Tense

        Past Perfect Continuous Tense को Hindi में पूर्ण-निरन्तर भूतकाल भी कहा जाता है।

        पहचान (Recognition): Past Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा था , रही थी , रहे थे आदि शब्द आते हैं। 

        इस प्रकार के Tense के वाक्यों से कार्य के जारी रहना भूतकाल (Past) में पाया जाता है और कार्य के जारी रहने का समय भी अवश्य दिया रहता है।

        Examples -

        1. वह 5 बजे से पढ़ रहा था। (सकारात्मक वाक्य)
        2. राधा सुबह से नाश्ता कर रही थी। (सकारात्मक वाक्य)
        3. मैं ४ साल से इस विद्यालय में पढ़ रहा था। (सकारात्मक वाक्य)
        4. वे 1990 से यहाँ नहीं रह रहे थे। (नकारात्मक वाक्य) 
        5. क्या तुम सुबह से खेल रहे थे? (प्रश्नवाचक वाक्य)
        6. मैं पिछले सप्ताह से कहाँ रह रहा था? (प्रश्नवाचक वाक्य)


          Hindi to English Translations -

          1. He had been studying since 5 o'clock. (affirmative sentence)
          2. Radha had been having breakfast since morning. (affirmative sentence)
          3. I was studying in this school for 4 years. (affirmative sentence)
          4. He had not been living here since 1990. (negative sentence)
          5. Have you been playing since morning? (Interrogative sentence)
          6. Where have I been staying since last week? (Interrogative sentence)


          👉 पढ़ें: पास्ट परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस [Full Article...] 


          9. Simple Future / Future Indefinite Tense

          पहचान (Recognition): Simple Future / Future Indefinite Tense को Hindi में सामान्य अथवा अनिश्चित भविष्य काल भी कहा जाता है।

          Simple Future / Future Indefinite Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में गा, गी, गे आदि शब्द आते हैं। 

          इस प्रकार के Tense के वाक्यों से  कार्य का होना या करना भविष्यकाल (Future) में पाया जाता है.

          Examples -

          1. हम आपके घर आएंगे। (सकारात्मक वाक्य)
          2. राम आज स्कूल नहीं जायेगा। (नकारात्मक वाक्य) 
          3. क्या तुम मेरे घर आओगे(प्रश्नवाचक वाक्य)
          4. मैं आज कहा खेलूंगा? (प्रश्नवाचक वाक्य)
          5. तुम कल कहाँ जाओगे? (प्रश्नवाचक वाक्य)

          Hindi to English Translations -

            1. We will come to your house. (affirmative sentence)
            2. Ram will not go to school today. (negative sentence)
            3. will you come to my house? (Interrogative sentence)
            4. where will i play today? (Interrogative sentence)
            5. where will you go tomorrow? (Interrogative sentence) 


            👉 पढ़ें: फ्यूचर इंडेफिनिट टेंस [Full Article...] 


            10. Future Continuous Tense

            Future Continuous Tense को Hindi में अपूर्ण भविष्य काल भी कहा जाता है।

            पहचान (Recognition): Future Continuous Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे आदि शब्द आते हैं। 

            इस प्रकार के Tense के वाक्यों से  कोई कार्य भविष्य काल में जारी है यह दिया होता है।

            Examples -

            1. तुम स्कूल में पढ़ रहे होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
            2. हम मैदान में खेल रहें होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
            3. वे मेरा पीछा नहीं कर रहे होंगे। (नकारात्मक वाक्य) 
            4. क्या तुम सुबह स्कूल जारहे होंगे? (प्रश्नवाचक वाक्य)
            5. मोहन आज क्या पढ़ रहा होगा? (प्रश्नवाचक वाक्य)
            6. वे कहाँ जा रहे होंगे? (प्रश्नवाचक वाक्य)


              Hindi to English Translations -

              1. You must be studying in school. (affirmative sentence)
              2. We will be playing in the field. (affirmative sentence)
              3. They will not be following me. (negative sentence)
              4. Will you be going to school in the morning? (Interrogative sentence)
              5. What will Mohan be reading today? (Interrogative sentence)
              6. where would they be going? (Interrogative sentence) 

              11. Future Prefect Tense

              Future Prefect Tense को Hindi में पूर्ण भविष्य काल भी कहा जाता है।

              पहचान (Recognition): Future Prefect Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में चूका होगा, चुकी होगी, चुके होंगे, आदि शब्द आते हैं। 

              इस प्रकार के Tense के वाक्यों से कोई कार्य भविष्य काल में पूर्ण हो चुका है अथवा कोई कार्य किसी दूसरे कार्य से पहले समाप्त हो जायेगा  यह दिया होता है।

              Examples -

              1. सोनम नाश्ता कर चुकी होगी। (सकारात्मक वाक्य)
              2. हम यह कियाब खरीद चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
              3. बच्चे नदी नहा चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
              4. वे यह चित्र नहीं बना चुके होंगे। (नकारात्मक वाक्य) 
              5. क्या वे इंग्लिश सीख चुके होंगे? (प्रश्नवाचक वाक्य)
              6. हम बाजार में क्या खरीद चुके होंगे? (प्रश्नवाचक वाक्य)
              7. सूरज निकलने से पहले किसान खेल में पहुँच चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य) 
              8. वर्षा होने से पहले तुम मैच खेल चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य) 
              9. सूरज छिपने से पहले पिताजी घर आ चुके होंगे। (सकारात्मक वाक्य) 


                Hindi to English Translations -

                1. Sonam will have had breakfast. (affirmative sentence)
                2. We must have bought this kit. (affirmative sentence)
                3. The children must have taken a bath in the river. (affirmative sentence)
                4. They would not have made this picture. (negative sentence)
                5. Will they have learned English? (Interrogative sentence)
                6. What would we have bought in the market? (Interrogative sentence)
                7. The farmers must have reached the game before the sun sets. (affirmative sentence)
                8. You must have played the match before it rains. (affirmative sentence)
                9. Father must have come home before the sun sets. (affirmative sentence)


                👉 पढ़ें: फ्यूचर परफेक्ट टेंस [Full Article...] 


                12. Future Perfect Continuous Tense

                Future Perfect Continuous Tense को Hindi में  पूर्ण - निरन्तर भविष्य काल भी कहा जाता है।

                पहचान (Recognition): Future Perfect Continuous Tense के हिंदी वाक्यों के अंत में रहा होगा, रही होगी, रहे होंगे, आदि शब्द आते हैं। 

                इस प्रकार के Tense के वाक्यों से कार्य भविष्य काल में जारी रहने का समय दिया रहता है। 

                Examples -

                1. वे रविवार से अपने ऑफिस जारहे होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
                2. तुम सुबह से यह काम कर रहे होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
                3. पिताजी ७ बजे समाचार पत्र पढ़ रहें होंगे। (सकारात्मक वाक्य)
                4. मास्टर साहब ४ दिन से स्कूल नहीं जा रहे होंगे। (नकारात्मक वाक्य) 
                5. क्या वे १० वर्षों से इस स्कूल में पढ़रहे होंगे? (प्रश्नवाचक वाक्य)
                6. किसान सुबह से यह फसल कहा काट रहे होंगे? (प्रश्नवाचक वाक्य) 


                  Hindi to English Translations -

                  1. He will be going to his office from Sunday. (affirmative sentence)
                  2. You must have been doing this work since morning. (affirmative sentence)
                  3. Father will be reading the newspaper at 7 o'clock. (affirmative sentence)
                  4. Master sahib will not have been going to school for 4 days. (negative sentence)
                  5. Will they have been studying in this school for 10 years? (Interrogative sentence)
                  6. Where will the farmers be harvesting this crop since morning? (Interrogative sentence)

                   

                  👉 पढ़ें: फ्यूचर परफेक्ट कंटीन्यूअस टेंस [Full Article...] 


                   

                  सम्बंधित टॉपिक्स:

                  Post a Comment