Uses of "When" in Hindi || अंग्रेजी में When का प्रयोग कैसे करें?


     

    आज हम हिंदी से अंग्रेजी सीखने के इस टॉपिक में When का प्रयोग करना सीखेंगे। इसके साथ - साथ हिंदी टू इंग्लिश ट्रान्सलेशन्स में When की हिंदी मीनिंग, When का हिंदी उच्चारण अर्थात When का हिंदी मतलब क्या होता है यह भी जानेंगे।

    When (कब) का प्रयोग | Uses of "When" in Hindi || अंग्रेजी में When का प्रयोग कैसे करें?

    Hindi से English Translations में जब किसी Hindi Sentences (हिंदी वाक्य) में 'कब' प्रश्नवाचक शब्द वाक्य के बीच में आ जाए, तो ऐसे वाक्यों को हिंदी अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए "कब" की अंग्रेजी 'When' लिखते हैं।

    What का Hindi उच्चारण

    When का Hindi उच्चारण "व्हेन"

    When की Hindi Meaning

    When की Hindi Meaning "कब"

    When का हिंदी अर्थ

    When का हिंदी अर्थ / When का हिंदी मतलब "कब" होता है।

    किसी भी प्रश्नवाचक वाक्य को हिंदी से अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करने के लिए एक नियम (Rule) होता है, जो सभी प्रकार के हिंदी प्रश्नवाचक वाक्यों English में अनुवाद करने के लिये लागू होता है जोकि इस प्रकार है।

    Rule : प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    जैसे, निम्नलीखित उदाहरण देखिए-

    तुम घर कब आते हो?
    When do you come home?
    ↓ ↓ ↓ ↓ ↓
    प्र. श. + स.क्रि. + कर्ता + क्रिया + कर्म?

    Examples of "When" in Hindi

    आइए When के कुछ और उदाहरण देखते हैं-

    1. तुम फिर कब आओगे?
      When will you come again?

    2.तुम्हें मेरा खत कब मिला?
    When did you get my letter?

    1. तुमने वह नौकरी कब छोड़ी ?
      When did you leave that job?
    2. इस पेड़ पर फूल कब लगते हैं?
      When does this plant / tree flower?

    5.तुम कब सोते हो?
    When do you go to bed?

    1. तुम कब उठते हो?
      When do you get up?
    2. यह कब (घटित) हुआ?
      When did this happen?
    3. तुम्हें यह कब पता चला ?
      When did you come to know this?
    4. तुम उससे पहली बार कब मिले?
      When did you first meet him?
      or
      When did you meet him first?
    5. वह घर से कब निकली ?
      When did she leave the house?

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment