सीखें Could का प्रयोग & अर्थ | Use of Could With Examples in Hindi


     

    प्यारे दोस्तों आज हम इंग्लिश ग्राममार के इस पोस्ट में हम इंग्लिश के एक इम्पोर्टेन्ट वर्ड Could का प्रयोग (Use of Could) एवं हिंदी अर्थ (Could Meaning in Hindi) को सीखेंगे। इससे पिछली पोस्ट में हमने Can का प्रयोग करना सीखा था, जोकि आपको बहुत ही आसान लगा था। Can के प्रयोग की तरह Could का प्रयोग भी बहुत ही आसान है।

    Could क्या है?

    English Grammar में Could एक Modal Verb है जिसे सेन्टेन्सेस में Helping Verb के रूप में इस्तेमाल करते हैं। Could , Can की ही Past Form है। इसलिए Could का प्रयोग भी Past Tense (भूतकाल) के वाक्यों में होता है।

    Could का अर्थ | Could Meaning in Hindi

    Could सहायक क्रिया का हिंदी में अर्थ / Could का हिंदी मतलब अर्थात Could की हिंदी मीनिंग "सकता था, सकती थी, सकते थें, सका, सकी, सकें, सका था, सकी थी, सके थे" होता है अथवा "सकता है, सकती है, सकते है या हो सकता है, हो सकती है, हो सकते है जब वाक्य से विनम्र निवेदन (Polite Request) या कम सम्भावना (Less Possibility) व्यक्त हो रही हो "। Could से Past की Power (ताकत), Ability (योग्यता), Capacity (क्षमता), भूतकाल की योग्यता (Past Ability), विनम्र निवेदन (Polite Request / Permission), संभावना (Possibility), पछतावा करना(Regret) और इच्छा(Wish) व्यक्त होती है।

    Examples
    तुम कार चला सकते थे।
    You could drive car.
    वह फूल तोड़ सकती थी ।
    She could pluck flowers.
    अदमी नदी में तैर सकता था ।
    The man could swim in the river.

    Could कहाँ प्रयोग होगा इसकी पहचान कैसे करें ?

    हिंदी वाक्यों को Hindi से English में ट्रांसलेशन करते समय जब वाक्यों के अंत में "सकता था, सकती थी, सकते थें, सका, सकी, सकें, सका था, सकी थी, सके थे" आदि शब्द आते है। यदि वाक्य से विनम्र निवेदन (Polite Request) या कम सम्भावना (Less Possibility) व्यक्त हो रही हो तो उस वाक्य के अंत में सकता है, सकती है, सकते है या हो सकता है, हो सकती है, हो सकते है आदि शब्द भी आ सकते हैं। Could का प्रयोग तभी होगा जब वाक्य से Past की Power (ताकत), Ability (योग्यता), Capacity (क्षमता), भूतकाल की योग्यता (Past Ability), विनम्र निवेदन (Polite Request), संभावना (Possibility / Permission), पछतावा करना (Regret) और इच्छा(Wish) का भी बोध हो तो ऐसे वाक्यों को अंग्रेजी में अनुवाद करने के लिए सामान्यतः Could का प्रयोग करते हैं।

    Could का प्रयोग | Use of Could in Hindi

    Singular और Plural Subject के साथ Could का प्रयोग-

    सर्वप्रथम यह देख लेते हैं कि एकवचन और बहुवचन कर्ता के साथ Could का प्रयोग किस प्रकार होगा? Could का प्रयोग Singular और Plural Number दोनों प्रकार के कर्ता के साथ एक सामान होता है। आगे दिये गए उदाहरणों से Could का उपयोग पूर्णत: स्पष्ट होगा।
    जैसे-
    मै रात में पढ़ सकता था।
    I could read at night.
    हम नदी में तीर सकते थे।
    We could swim in the river.
    तुम गांव में ठहर सकते थे।
    You could stay in the village.
    वह खाना पका सकती थी।
    She could cook the food.
    वे यहाँ आ सकते थे।
    They could come here
    वह भाग सकता था।
    He could run.

    Past की Ability (योग्यता) जाहिर करने के लिए could का प्रयोग

    भूतकाल की योग्यता को व्यक्त करने के लिये could का प्रयोग किया जाता है।
    जैसे-
    जब मैं स्कूल में था तब मैं धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोल सकता था.
    When I was at school, I could speak English fluently.

    नोट:
    यहाँ could के स्थान पर was/were able to का प्रयोग भी किया जा सकता है.
    जैसे-
    When I was at school I was able to speak English fluently.

    दो साल पहले तक मैं बिना चष्मे के पढ़ सकता था.
    I could read without glasses until two years ago.

    अब अगला वाक्य देखिये :
    पाँच वर्ष की नियमित कसरत के बाद कल मैं सौ किलो वज़न उठा सका. इस वाक्य में भूतकाल में की जा सकी एक निश्चित क्रिया के बारे में बताया गया है. ऐसे समय में could का प्रयोग नहीं करें. was/were able to का प्रयोग करें.
    After five years regular exercise, I was able to lift hundred kilos yesterday.

    लेकिन अगले वाक्य में हम could का प्रयोग कर सकते हैं.
    युवावस्था में मैं सौ किलो से भी ज़्यादा वज़न उठा सकता था.
    When I was young, I could lift more than hundred kilos.

    पछतावा (Regret) दर्शाने के लिए Could का प्रयोग

    Could का प्रयोग Regret व्यक्त करने के लिए भी किया जाता है। अधितर ये वाक्य नकारात्मक( Negative) होते है। अर्थात हिंदी में जब हम कर नहीं सका, नहीं सकी, नहीं सके, नहीं पाया, नहीं पायी, नहीं पाए कहते हैं तब इस सका, सकी, सके, पाया, पायी, पाए, , के लिये could का प्रयोग किया जा सकता है।
    जैसे-

    हम समय पर नहीं पहुँच सके.
    We could not reach on time.

    मैं उसे भूल नही पाया।
    I could not forget her

    मैं 'नहीं' कह नहीं सका.
    I could not say no.

    वह मेरी मदद नही कर पाए।
    He could not help me.

    वह मेरे सवाल का जवाब नहीं दे सका.
    He could not answer my question.

    वो मुझे मिल नही पाया।
    I could not meet him.

    मैं उसकी शादी में पहुंच नहीं पाए।

    I could not attend it to his marriage

    हम उसे बचा नही सका।
    We could not save her.

    कम सम्भावना (Less Possibility) दर्शाने के लिए Could का प्रयोग

    (कम) संभावना व्यक्त करने के लिए could का प्रयोग किया जा सकता है -

    वह घर पर हो सकता है.
    He could be at home.

    कुछ भी हो सकता है.
    Anything could happen.

    अधिक विनम्र (Polite Request ) निवेदन के लिए could का प्रयोग

    सामान्यतः Request के लिए Can या May प्रयोग किया जाता है। लेकिन अधिक नम्र रूप के तौर पर ( अनुमति लेने अथवा विनती करने के लिये) could का प्रयोग किया जाता है। कभी - कभी Request को अधिक Polite बनाने के लिए Could के साथ Please का प्रयोग होता है।

    1. क्या तुम मुझे 100 रुपए उधार दे सकते हो ?
      Could you lend me a hundred rupees?

    क्या अब हम जा सकते हैं?
    Could we go now?

    क्या मैं कृपया यहाँ बैठ सकता हूँ?
    Could I sit here please?

    क्या मैं तुम्हारी किताबों का प्रयोग कर सकता हूँ?
    Could I use your books?

    क्या आप कृपया मेरा थोड़ा इंतजार कर सकते हैं?
    Could you wait for me a little please?

    कृपया, क्या आप इसे पकड़ सकते हैं?
    Could you hold it, please?

    इच्छा (Wish) प्रकट करने के लिए could का प्रयोग

    हम अपनी इच्छा (wish) व्यक्त करने लिए भी Could का प्रयोग सकते है। सामान्यतः ऐसे वाक्यों के प्रारम्भ में “काश” दिया होता है।
    जैसे-
    काश मैं पढ़ सकता।
    I wish I could read.

    काश तुम चल सकते।
    I wish you could walk.

    काश यह आदमी देख सकता ।
    I wish this man could see.

    काश मैं आपकी सहायता सकता।
    I wish I could help you.

    इच्छा (Wish) के साथ गुस्सा जाहिर करने के लिए could का प्रयोग

    किसी को क्या करना चाहिये यह ( खास तौर पर गुस्से से ) बताते समय could का प्रयोग किया जा सकता है.

    तुम थोड़ा प्रसन्न दिखने की कोशिश तो कर सकते हो.
    You could try to look a little happier.

    तुम महीने में एक बार तो नहा सकते हो.
    You could take a bath at least once in a month.

    विभिन्न प्रकार के वाक्यों में Could का प्रयोग | Use of Could in Different Sentences


    आइये अब Could को अलग - अलग प्रकार के Sentences में प्रयोग करके देखते हैं -

    सकारात्मक वाक्यों में Could का प्रयोग | Use of Could in Affirmative Sentences

    Structure (रचना) :
    कर्ता + could + क्रिया(V1) + कर्म

    Examples –
    मैं मैच खेल सकता था।
    I could play the match.

    वे स्टेज पर डांस कार सकते थे।
    They could dance on stage.

    इस टैंक में 500 लीटर पानी आए सकता था।
    This tank could hold 500 liters of water.

    ये लोग हिंदी में बात कर सकते थे।
    These people could talk in Hindi.

    तुम मेरे घर आ सकते थे।
    you could come to my house

    प्रिया आपकी सहायता कर सकती थी।
    Priya could help you.

    आप इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते थे।
    You could participate in this contest.

    तुम यह काम पूरा कर सकते थे।
    You could complete this work.

    पिता जी आज ऑफिस जा सकते थे।
    Father could go to office today.

    गाँव वाले इस चौराहे पर धरना प्रदर्शन कर सकते थे।
    The villagers could protest at this crossroads.

    नकारात्मक वाक्यों में Could का प्रयोग | Use of Could in Negative Sentences

    Structure (रचना) :
    कर्ता + could + not + क्रिया(V1) + कर्म

    Examples –
    तुम आज घर नहीं जा सकते थे।
    You could not go home today.

    वे लोग यहाँ नाही आए सकते थे।
    Those people could not come here.

    मै यह खाना नही खा सकता था।
    I could not eat this food.

    हम उससे बात नही कर सकते थे।
    We could not talk to him.

    मैं उसको इतने रूपये उधार नहीं दे सकता था।
    I could not lend him that much money.

    प्रश्नवचाक वाक्यों में Could का प्रयोग | Use of Could in Interrogative Sentences

    Structure (रचना) :
    Could + कर्ता + क्रिया(V1) + कर्म
    प्रश्नवाचक शब्द + could + कर्ता + क्रिया(V1) + कर्म

    Examples –
    क्या आज वह पढ़ साकता था ?
    Could he read today?

    क्या आप ये दवाई खा सकते थे ?
    Could you eat this medicine?

    क्या वे मुम्बाई ज सकते थे ?
    Could he go to Mumbai?

    क्या मैं यहां ठहर सकता था?
    Could i stay here

    क्या आप इस परीक्षा में पास हो सकते थे ?
    Could you pass this exam?

    क्या वह यहाँ आ सकती थी ?
    Could she come here

    मै यह किताब कैसे पढ़ सकता था ?
    How could I read this book?

    अब मै कहाँ जा सकता था ?
    Where could I go now

    टीचर क्लास में क्या पढ़ा सकते थे ?
    What could the teacher teach in the class?

    तुम यह शैतानी कैसे कर सकते थे ?
    How could you do this devilish?

    Exercise - Use of Could - Hindi to English Translations

    तुम यह तस्वीर देख सकते थे।
    मैं पढ़ सकता था.
    मैं लिख सकता था.
    मैं तुम्हारी सहायता कर सकता था.
    मैं तुम्हें इसके बारे में बता सकता था.
    आप अपनी कार यहाँ खड़ी कर सकते थे.
    क्या तुम यह सवाल हल कर सकते थे ?
    वह अंग्रेज़ी बोल सकता था.
    वह पाँच भाषाएँ बोल सकता था.
    मैं यह कर सकता था.
    वह कुछ भी कर सकता था.
    क्या तुम कल तक राह देख सकते थे ?
    मैं तुम्हारे लिये क्या कर सकता था?
    तुम क्या कर सकते थे?
    तुम यह किताब घर ले जा सकते थे.
    तुम मेरी कार का प्रयोग कर सकते थे.
    मैं रुक सकता था.
    मैं तुम्हारी समस्या समझ सकता था.
    तुम मेरे पास आज रुक सकते थे ?
    वह अब आ सकता था.

    निष्कर्ष | Conclusion - Use of Could in Hindi

    ऊपर अपने Could के प्रयोग को भली भांति समझा। Could का प्रयोग किस प्रकार से किया जाता है ये भी जाना। आगे हम इंग्लिश ग्रामार में सहायक क्रियाओं के टॉपिक्स में Could के प्रयोग के आलावा Can , May , Might आदि का प्रयोग भी जानेंगे। Post अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को आपने Friend Circle में भी Share करें।

    सम्बंधित टॉपिक्स:

    Post a Comment