अंग्रेजी सीखें और पढ़ें (हिंदी में) नियम और उदाहरण के साथ आसान भाषा में - English Seekhen - Learn English in Hindi / Tenses, Types of Tense in Hindi, Tense ke Prakar, Learn Types of Sentence in Hindi, Affirmative , Negative, Interrogative Sentences, Rules, Examples, Exercise, English Grammar, Parts of Speech, Vocabulary, Antonyms, Synonyms, Idioms, Hindi to English Translations - Formula, Rules, Examples, Exercises'
Interrogative Sentences Exercise | WH Words / Question Words Exercise- Hindi to English Translations
पिछले पेज पर बना कर दिखाए गए सभी प्रश्नवाचक वाक्यों (Interrogative Sentences | WH Words / Question Words Sentences) का ठीक ठीक अध्ययन करने के उपरांत और वाक्य खुद पुन: बनाने के बाद यहाँ दिए गए अभ्यास के लिये निम्न वाक्य अंग्रेज़ी में बनाएँ -
- क्या तुम वहाँ जाओगे?
- क्या वह हमारी सहायता करेगा?
- क्या तुम यहाँ बैठोगे ?
- क्या वे हम पर हँस रहे थे?
- क्या तुम साइकिल से जा रहे हो ?
- क्या तुम मेरे साथ आ रहे हो ?
- क्या उसने तुम्हें वहाँ जाने की अनुमति दी है ?
- क्या तुमने यह किताब पढ़ी है ?
- उत्तर किताब के अंत में
- क्या वह यहाँ आया था ?
- क्या तुमने हमारा नया घर देखा है ?
- क्या तुमने अपना गृहकार्य पूरा किया है?
- क्या तुमने यह समाचार सुना है ?
- उसे क्या लगता है ?
- तुम क्या कहते हो?
- वह क्या कहता है ?
- तुम क्या कर रहे हो?
- तुम क्या कर रहे थे?
- तुमने क्या खरीदा ?
- उसने क्या कहा ?
- वह क्या कह रहा था?
- तुम यह कब करोगे?
- तुम्हें यह नौकरी कब मिली?
- वह यहाँ कब आया था?
- वह यहाँ क्यों आया था ?
- कक्षा कब प्रारंभ होती है?
- कक्षा कब प्रारंभ हुई ?
- कक्षा कब प्रारंभ होगी?
- क्या तुम उसके भाई को पहचानते हो?
- क्या वह तुम्हें पहचानता है?
- क्या आप चेक लेते हैं?
- क्या तुमने मुझे बताया ?
- क्या तुमने मुझसे पूछा?
- क्या तुमने मुझे बुलाया ?
- क्या यह रेलगाड़ी आगरा जाती है?
- क्या तुमने यह आइस्क्रीम स्वयं बनाई है?
- क्या तुम्हें मेरा पत्र मिला?
- क्या ये दोनों रंग मिलते हैं?
- क्या यह समय तुम्हें जमेगा?
- क्या यह तुम्हें चाहिये ?
- तुम्हें क्या लगता है ?
- उत्तर किताब के अंत में
- तुम कहाँ काम करते हो ?
- वह कहाँ काम करता है ?
- तुमने यह कहाँ पढ़ा?
- तुमने यह कहाँ सुना?
- यह बस कहाँ जाती है?
- तुम वहाँ क्यों जाते हो?
- वह यहाँ क्यों आता है?
- तुम यहाँ क्यों आते हो?
- तुम क्यों हँस रहे हो ?
- तुम क्यों चिल्ला रहे हो ?
- तुम जल्दबाज़ी क्यों कर रहे हो ?
- तुमसे किसने पूछा?
- तुम्हें किसने सहायता की ?
- तुम्हें कौन सहायता करता है?
- तुमसे किसने पूछा था ?
- तुम्हें कौन पूछ रहा है ?
- तुमने यह कब सुना?
- तुम कौनसा खेल खेल रहे हो?
- तुम्हें कौनसी किताब अच्छी लगी?
- मुंबई जाने वाली रेलगाड़ी कौन से प्लेटफॉर्म पर आ रही है ?
- कितने लोग आएँगे?
- वह कौनसी किताबों का प्रयोग करता है ?
- तुमने यह किताब कितनी बार पढ़ी है ?
- तुमने कितनी देर पढ़ाई की?
- तुम इस काम में किसकी सहायता लोगे?
- तुम कितनी किताबें खरीद रहे हो?
- उसने किसकी किताबें चुराईं?
- तुम हर बात के लिये मुझे कैसे ज़िम्मेदार ठहरा सकते हो ?
- तुम्हें क्या चाहिये ?
- तुम जीवन में क्या करना चाहते हो ?
सम्बंधित टॉपिक्स:
Category
100+ Examples
(1)
Adjective
(3)
Adverb
(1)
Basic English
(32)
Conjunction
(1)
English Grammar
(37)
Exercise
(1)
Hindi to English Sentences
(1)
Hindi to English Translations
(15)
Interjection
(1)
Parts of Speech
(13)
Past Tense in Hindi
(1)
Preposition
(3)
Present Perfect Tense
(2)
Present Tense in Hindi
(4)
Tense
(14)
Use of Auxiliary Verbs
(15)
Use of Modal Verbs
(15)
Use of Verbs
(19)
Vocabulary
(11)
Post a Comment
Post a Comment